शहर की महिलाओं को मिलेगी नई सौगात..5 फरवरी को सुनीता स्पा ब्यूटी पार्लर का होगा शुभारंभ..महानगरों जैसी मिलेगी आधुनिक सुविधाएं…
शहर की महिलाओं को मिलेगी नई सौगात..5 फरवरी को सुनीता स्पा ब्यूटी पार्लर का होगा शुभारंभ..महानगरों जैसी मिलेगी आधुनिक सुविधाएं…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले को आगामी 5 फरवरी से सुनीता स्पा ब्यूटीपार्लर एवं ट्रेनिंग सेंटर की सौगात मिल जाएगी। 5 फरवरी दिन बुधवार को एसईसीएल हॉस्पिटल चौक के पास दोपहर 12 बजे इस नवप्रतिष्ठान का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं श्रीमती गीता शुक्ला द्वारा किया जाएगा।
शहर कांग्रेस बैकुंठपुर अध्यक्ष दीपक गुप्ता की पत्नी व इस पार्लर की संचालिका ब्यूटीशियन श्रीमती सुनीता गुप्ता ने बताया कि हमारे पार्लर में स्पेशल ऑफर 999 ₹ में व स्पेशल पैकेज 4 हजार में है। उल्लेखनीय है कि ब्यूटीशियन सुनीता इस क्षेत्र में कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।