
कोरिया में मास्क नही लगाने पर 86 लोगो पर 11 हजार का जुर्माना…दुकानदारों पर भी कार्यवाही…
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
कोरिया के मनेंद्रगढ़ में बगैर मास्क लगाए सामान बेचने वालों व राहगीरों पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन व खाद्य विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़ में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 86 लोगों पर कार्यवाही कर 11 हजार जुर्माना वसूला। साथ ही दुकानदारों को सामान जब्ती की दी चेतावनी। उक्त कार्यवाही में खाद्य विभाग के सागर दत्ता, खाद्य निरीक्षक शुभा गुप्ता व नगरपालिका से विजय मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव व याकूब खान शामिल थे। इस दौरान होटलों में गुणवत्ता को लेकर भी होटल संचालकों को भी हिदायत दी गयी।