रिहायशी कॉलोनी व तालाब में मिला अलग-अलग शव.. पुलिस जुटी जांच में..
अमरजीत सिंह
ओरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सिटी कोतवाली अंतर्गत सोमवार की सुबह दो अलग-अलग मामलों में रिहायशी कॉलोनी में एक शव व गांव के एक तालाब में तैरते मिले शव से इलाके में सनसनी फैल गई।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत महल पारा का है जहां किशन पड़वार ने सिटी कोतवाली में सूचना दर्ज कराई की शनिवार को उसका चाचा सुखसेन पड़वार 30 वर्ष अपनी पत्नी से किसी विवाद की वजह से घर से गुस्से में निकल गया था। रविवार को स्थानीय लोगों ने उसे शराब के नशे में धुत्त देखा। रविवार की रात तक जब वह घर नहीं आया, तो उसकी काफी खोजबीन की गई। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सुखसेन पड़वार का शव वहीं के एक रिहायशी कॉलोनी में पड़ा देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरे मामले में ग्राम बड़गांव निवासी गुंजन सिंह 45 वर्ष रविवार की शाम लगभग 4:00 बजे पास के तालाब में नहाने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं आया तब उसके परिजन परेशान होकर गांव वालों के साथ उसे खोजने निकले, परिचितों व रिश्तेदारों के यहां खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह गांव का ही एक ग्रामीण जब तालाब में नहाने गया तब उसने गुंजन सिंह का शव तालाब के किनारे तैरते देखा। इसकी जानकारी उसने फौरन ग्रामीणों को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को निकालकर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।