उदय प्रताप सिंह बने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष.. व्याख्याता शिक्षकों को हरा पेन दे कर किया सम्मानित..एसोसिएशन शिक्षकों के हर संघर्ष में तत्परता से रहेगा खड़ा..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरिया की प्रथम बैठक शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। तीज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के बावजूद संघीय आह्वान पर बैठक में उपस्थित होकर संघीय कर्तव्य में विशेष भूमिका निभाने हेतु परम्परा विपरीत सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष ने मातृ शक्ति श्रीमती चम्पा जायसवाल, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल , श्रीमती आशरेंन बखला का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
बैठक में व्याख्याता साथियों को बैकुंठपुर ब्लॉक इकाई की तरफ से हरा पेन देकर राजपत्रित होने की शुभकामनाएं भी दी गईं। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष ने संघ के नवीन नाम एवं नव गठन पर प्रकाश डालते हुए आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश का संविलियन उपरांत प्रथम गठित संवर्ग संघ है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले ही अब प्रदेश में संघ संवर्ग हित में संघर्ष हेतु अग्रसर रहेगा। सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नत व वेतनमान सहित वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन की लड़ाई इसी सबसे पुराने एवम विश्वसनीय संघ के रणनीति के तहत लड़ी जाएगी। इस जिला स्तरीय बैठक में जिला कोरिया के सभी ब्लॉकों के सैकड़ो शिक्षक संवर्ग उपस्थिति रहे।
हेलमेट पहने चालकों का किया सम्मान
बैठक के उपरांत जिला प्रशासन कोरिया के जिलाधीश डोमन सिंह के द्वारा यातायात जागरूकता हेतु जारी हेलमेट पहने एवम सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला पहनाकर एवं एक कलम देकर सम्मान करते हुए अभियान को समर्थन प्रदान किया गया।