
चली गुलाब कमरो की बयार…फिर सौगातों की बौछार..3.40 करोड़ की बनेगी सड़क..
करोड़ों की लागत से कर्मघोंघा धाम में होगा पहुंच मार्ग का निर्माण
विधायक कमरो ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के हितो के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं, पुल -पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर कार्य किए जा रहे हैं।
उक्त बातें मंगलवार को सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर-
सोनहत विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्ही में 3 करोड़ 39 लाख 24 हजार की लागत से कर्मघोंघा धाम पहुंच मार्ग सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। आस्था के केंद्र और
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे कर्मघोंघा धाम में लंबे समय से पहुंच मार्ग निर्माण कराए
जाने की मांग की जा रही थी। सड़क का निर्माण होने से अब लोग सहजतापूर्वक आवागमन कर
सकेंगे। विधायक कमरो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर समर्पित होकर कार्य कर
रहे हैं। पिछले 4 वर्षों में संपूर्ण भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र ने विकास के नए आयाम तय
किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास को और गति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, सरपंच रामबाई, अमोल सिंह मरावी, संतोष
सिंह, महेंद्र सिंह, भवन सिंह, उप सरपंच केवल सिंह मरकाम, पूर्व सरपंच अमर सिंह श्याम, अज्जू
रवि, श्यामलाल दीवान, जगरनाथ सिंह सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मौजूद रहे।