
बिना मास्क…सोशल डिस्टेंसिंग..ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन… कोरिया पुलिस ने की 161 लोगो पर की कार्यवाही…37 हजार वसूला जुर्माना…

रविवार को कोरिया पुलिस ने बैकुंठपुर चिरमिरी और जनकपुर में बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की।
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक में डीएसपी धीरेंद्र पटेल और थाना प्रभारी विमलेश दुबे के साथ पुलिस टीम ने नगरपालिका अमले के साथ मिलकर 33 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर 3300 रुपए और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और तीन सवारी के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर 40 लोगों से ₹8000 का जुर्माना वसूल किया गया।
इसी प्रकार चिरमिरी शहर में नगर निगम और चिरमिरी थाना के द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी और पुलिस टीम ने गोदरी पारा चौक में बिना मास्क पहने 29 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6600 रुपये सम्मन शुल्क वसूल किया गया। इतना ही नही शराब पीकर बिना मास्क घूमते पाए जाने पर चिप हाउस गोदरी पारा निवासी बबलू बेलिया, 40 वर्ष,रवि कुमार 47 वर्ष और सुकरु लाल 52 वर्ष के विरुद्ध 151 जा फ़ौ की कार्यवाही की गई है।

ठीक इसी तरह रविवार को दोपहर से देर शाम तक प्रशिक्षु डीएसपी व केल्हारी थाना प्रभारी जी.एस.साव जनकपुर थाना मे पदस्थ पुलिस बल के सहयोग से मनेन्द्रगढ़ तिराहा मे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो का चेकिंग अभियान चलाकर बगैर हेलमेट लगाए व बिना नम्बर के दो पहिया वाहन चालकों एवं ज्यादा सवारी बैठाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, नम्बर प्लेट त्रुटिपूर्ण लिखा होने वाले 56 वाहन चालकों व वाहन मालिकों का प्रकरण मे 19,500 रुपए की वसूली किए। चालानी कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी जी.एस.साव के साथ जनकपुर थाना मे पदस्थ सहयक उप निरीक्षक सी.बी.यादव, प्रधान आरक्षक महेश साहू , आरक्षक हिरतराम, ओम प्रकाश, गुलाल राजवाड़े सहित अन्य पुलिस बल सहयोग के लिए मौजूद थे।
