
खेल को खेल भावना की दृष्टि से देखें-डॉ. विनय…कलेक्टर की तस्वीर को लेकर बेफ़िजूली करने वालों पर भड़के..कहा उस वक्त कलेक्टर थे खिलाड़ी की भूमिका में…संवेदनशील हैं खेतों में जा कर किसानों के साथ धान भी काटते हैं..
अनूप बड़ेरिया
हंगामा क्यों है बरपा..कलेक्टर की खिलाड़ियों के साथ स्टेज में नीचे बैठे व विधायक के खड़े होने की फ़ोटो वायरल पर… दरअसल MCB जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी के हीरागिर स्टेडियम में विधायक-महापौर 2023 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा है। जिसका शुभारंभ कल शाम किया गया। जिसका उद्घाटन मैच मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की कप्तानी में एमएलए इलेवन और कलेक्टर पीएस ध्रुव की कप्तानी में प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन इलेवन विजयी रही। खेल खत्म होने के बाद विजयी टीम प्रशासन इलेवन के कप्तान कलेक्टर पीएस ध्रुव ने पुरस्कार ग्रहण किया व सभी साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बतौर स्पोर्ट्स मैन स्टेज में नीचे बैठ कर सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। जो अमूमन खिलाड़ी करते भी हैं। पुरस्कार वितरण करने वाले विधायक डॉ. विनय जायसवाल और मेयर कंचन जायसवाल जिन्होंने पुरस्कार वितरण किया, वह खड़े हैं। बस इसी तस्वीर पर हंगामा बरप गया..कि.. कलेक्टर साहब विधायक के पैरों के नीचे बैठे हैं…वैसे सभी का नजरिया अपनी सोच अनुरूप भी होता है।

अब इस पर डॉ. विनय जायसवाल ने कहा है कि खेल को खेल भावना की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। गलत नजरिए वाले इसे गलत ढंग से प्रस्तुत कर कलेक्टर साहब पर गलत आक्षेप प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि MCB के कलेक्टर काफी संवेदनशील हैं जो खेतो में किसानों के साथ कभी धान कटाई करते हैं तो कभी सफाईकर्मियों के साथ सफाई और कभी मजदूरों के साथ काम..यह उनकी सह्रदयता है।