
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला- कोरिया के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक रैली, धरना प्रदर्शन एवं आम सभा…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज कुमार साहब चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया देश के करोड़ों वंचित,उपेक्षित,उत्पीड़ित,शोषित,उपहासित,दलित,पिछड़े,गरीब,आदिवासी,अल्पसंख्यक एवं समता,समानता,धर्मनिरपेक्षता, बंधुता,और संविधान में यकीन रखने वाले न्याय प्रिय लोगों के लिए परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भगवान से कम नहीं हैं बाबा साहब जी ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर इसी जीवन में जीते- जी ही मोक्ष प्रदान कर दिए हैं।ऐसे मसीहा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के बयान पर बाबा साहब को मानने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आहत एवं आक्रोर्षित है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम संबंध कोरिया जिले मुख्यालय में भी रैली,धरना एवं आम सभा प्रदर्शन कर अमित शाह कुर्सी छोड़ो माफी मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इंजी. संजय सिंह कमरो- प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा छ.ग,डॉ एल एस उदय- राष्ट्रीय महामंत्री,कुलदीप प्रजापति- कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, डी एल भास्कर- प्रदेश महासचिव,राजाराम जाता- जिला अध्यक्ष कोरिया,सूर्य प्रताप सिंह नेताम- जिला कार्यवाहक अध्यक्ष,सुनील सिंह आयाम-अध्यक्ष,संजय कुर्रे-जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया।एस. यू,शब्बीर अली- नगर अध्यक्ष बैकुंठपुर,फिरोज खान- जिला उपाध्यक्ष कोरिया,शिवकुमार यादव- आईटी सेल प्रभारी कोरिया,रमेश टेकाम नेता गोंगपा,अजीत बड़ा- संगठन मंत्री,युसूफ खान-संगठन मंत्री,जवाहरलाल यादव- अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, महंत सिंह मरकाम- मीडिया प्रभारी, सरोजनी सिंह कमरो- जिला कार्यकारिणी सदस्य,दिलवसिया- ब्लॉक अध्यक्ष,मानमती- ब्लॉक अध्यक्ष,पूजा सिंह,शिवमंगल सिंह कोराम जिला- महासचिव,के साथ-साथ कोरिया जिले व ब्लॉक से सैकड़ों के तादाद में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।