जैविक खेती को बढ़ावा देने की मांग..गौ ग्राम स्वालम्बन अभियान में शामिल हुए दिग्गज नेता..सीएम और पीएम के नाम सौपा ज्ञापन..L
गौ अष्टमी के अवसर पर गौ ग्राम स्वालंबन अभियान जिला कोरिया के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाल कर कोरिया कलेक्टर के माध्यम से छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जैविक खेती को बढावा देने के लिए कोरिया जिले के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि गोबर गौमूत्र से निर्माण किए गए खाद बनाने हेतु आर्थिक मदद किसानों को दिया जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। किसानों द्वारा बनाया गया जैव विविधता को बढाने वाला खाद शासन खरीद कर सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण की व्यवस्था करे तथा रासायनिक खाद पर दिया जाने वाली सब्सिडी कम करके जैविक खाद बनाने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। इससे गौ आधारित कृषि को बढावा मिलेगा।
इस दौरान गणेश साहू, व्हिप के विभाग मंत्री अमित श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता, संजय अग्रवाल, राहुल सिंह, धर्मेंद्र पटवा, मनोज गुप्ता, कृष्ण बिहारी जायसवाल, जगदीश साहू, विनायक पांडेय, श्रीमती रेखा सिंह, बसन्त रॉय, कुबेर साहू, सुरेन्द्र सिंह, प्रभाकर सिंह, अनुराग दुबे, रिचेश सिंह, संदीप साहू, विशाल सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।