
बेहतरीन शरबत और ठंडा पानी रामनिवास टॉकीज चौक की बनी पहचान …….युवक संघ पूरी तन्मयता के साथ राहगीरों की कर रहे सेवा …..रामीनवास टॉकीज चौक में शीतल पेयजल की उत्तम व्यवस्था ………..शरबत और पानी पीकर राहगीरों को मिल रही भीषण गर्मी से राहत… सुखते गले को मिल रही ताजगी
रायगढ़।
भीषण गर्मी धूप की तेज तपिश लोगों को जमकर झुलसा रहा है। तेज धूप की वजह से गला भी तेजी से सूखता है और कहीं से ठंडा पानी मिल जाए तो बड़ा सुकून मिलता है। शहर में ऐसे समय में प्यासों को पानी पिलाने वालों की भी कमी नहीं है। रामनिवास टॉकीज चौक में इसी तरह राहगीरों की सूखे कण्ठ को शीतल शरबत और पानी से तर कर रहे हैं। रामनिवास टॉकीज के युवा संघ के तत्वाधान में गर्मी के शुरू होते ही शुद्ध ठंडा पानी पिलाने का काम शुरू कर देते हैं।
रामनिवास टॉकीज के युवा समिति के सदस्य पदाधिकारी इस काम को बड़ी तल्लीनता के साथ अंजाम देते हैं। एक तरफ ठंडे पानी की व्यवस्था करने शरबत बनाने में जुटे होते हैं वही दूसरी तरफ समिति के लोग राहगीरों को शरबत पिलाने में जुटे रहते हैं। यह सिलसिला दिन भर चालू रहती है और शाम ढलने के बाद ही बंद होती है। रामनिवास टॉकीज चौक एक ऐसी जगह है जहा पर चारो तरफ से लोगों का आना जाना लगा रहता है।
युवक संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राहगीरों को शरबत, ठंडा पानी पिलाने का सिलसिला जारी रखा है। कहते भी हैं कि प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद मरने के अमृत पिलाने से फायदा क्या। युवक संघ के पदाधिकारी सुरेश गोयल का कहना है की यह हमारे गुरु परमपूज्य रितेश्वर जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है उन्ही के कृपा और आशीर्वाद से काम पूरे होते हैं।
युवक संघ द्वारा हर वर्ष राहगीरों को पूरी तन्मयता के साथ शीतल पेयजल पिलाते आ रहे है। खासकर पूरे साफ सफाई के साथ हर आने जाने वाले लोग भीषण गर्मी में यहां पर रुककर शरबत और पानी पीकर सूखे कण्ठ को तरोताजा कर आगे बढ़ते हैं। रामनिवास टॉकीज चौक हमेशा भीड़ भाड़ से गुलजार रहने वाला एरिया है हर तरफ से यहां पर लोगों का आना जाना लगा होता है।
युवक संघ के तत्वाधान में शीतल पेयजल की व्यवस्था से राहगीरों को इस भीषण गर्मी में बड़ी राहत देने वाला कार्य है। गर्मी में प्यासो को पानी पिलाने जैसा कोई और पुण्य का काम नहीं है लोग यहां की व्यवस्था की तहे दिल से सराहना कर रहे हैं।
युवक संघ के पदाधिकारी सद्स्य यहां पर खुद सेवा करते हैं ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले। युवक संघ के लोग इस बात भी विशेष ध्यान रखते हैं की शुद्ध और ठंडा हो। इसकी पूरी निगरानी पूर्व सभापति सुरेश गोयल अपने साथियों के मिलकर स्वयं करते हैं ताकि गर्मी से हलाकन राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।