
हड़ताल जारी है..कामकाज ठप्प..किसान-छात्र, ग्रामीण परेशान..8वें दिन फेडरेशन के समर्थन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया// पिछले आठ दिनों से चल रही पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया का समर्थन प्राप्त हुवा । धरना स्थल पर फेडरेशन के संभागीय सह संयोजक ( सरगुजा ) राजेन्द्र सिंह (दद्दा) संयोज अशोक यादव एवं प्रवक्ता सुरेश एक्का ने इस आशय का पत्र सौंपा। राजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व पटवारी संघ फेडरेशन का एक महत्वपूर्ण और मजबूत अंग है और फेडरेशन पूरी तरह से राजस्व पटवारी संघ के साथ खड़ा है । जिन आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ आन्दोलनरत है वो सारी की सारी जायज मांगे हैं जिन्हें पूर्ण किया जाना कर्मचारियों के हिट में है । ज्ञात हो कि पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से राजस्व संबंधित अनेको काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 15 मई से अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर पूरे प्रदेश के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं इसी तारतम्य में कोरिया जिले के पटवारी भी प्रेमाबाग परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से भूमि सीमांकन , बंटवारा और नामन्तरण के लिए किसान परेशान हो रहे हैं । मुख्य रूप से ही मई और जून माह में ही किसान भूमि संबंधित कार्य करवाते हैं, क्योकि इसके ठीक बाद खरीफ फसल का सीजन आ जाता है ऐसे में पटवारियों के हड़ताल में चले जाने भूमि सम्बंधित सारे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्कूलो में दाखिला के लिये आवश्यक आय जाति व निवास के लिए लोग पटवारी के साथ साथ तहसील कार्यालय के भी चक्कर लगा रहे हैं। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से न्यायलयीन कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, समय पर पटवारी प्रतिवेदन न मिल पाने से प्रकरणों का निराकरण नही हो पा रहा है। पटवारी संघ के जिला आध्यक्ष भरत यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि 2800 रु ग्रेड पे हमारी प्रमुख मांग है इसके अतिरिक्त आर आई के 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से तथा 50 प्रतिशत पद विभागीय परीक्षा के माध्यम से कराए जाने की मांग रखी है। पटवारी आनलाइन काम करने के लिए संसाधन, अतिरिक्त हल्के के लिए अलग से भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने, बिना जांच प्राथमिकी दर्ज न किये जाने तथा पटवारी भर्ती हेतु स्नातक योग्यता निर्धारित किये जाने की मांग पटवारियों ने शासन के समक्ष रखी है । जिला अध्यक्ष के अनुसार प्रांतीय निर्देशन में हड़ताल जारी है और जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती है कोई भी पटवारी काम पर वापस नही लौटेगा ।