
युवा कांग्रेस का सम्मेलन भारी संख्या में युवाओं के साथ हुआ सम्पन्न ……शामिल होने पहुंची प्रदेश प्रभारी हुआ ऐतिहासिक स्वागत ….इस कार्यक्रम के बाद बढ़ा राकेश पांडे का राजनीतिक कद …
रायगढ़।
जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस का यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो युवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी का आगमन रायगढ़ हुआ। इस दौरान युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पांडे अपनी पूरी टीम के साथ इसके लिए जबरदस्त तैयारी किया और रायगढ़ पहुंचने पर करीब छह स्थानों पर प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया । जिस तरह से जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा जोड़ो का सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ और इसके बाद संबलपुरी गौठान में सम्मान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया इससे राकेश पांडे का राजनीतिक कद जरूर बढ़ा है।
डॉ पलक वर्मा का रायगढ़ प्रथम आगमन था रायगढ़ में जिससे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओ में भारी उत्साह था इसीलिए जगह जगह पर प्रभारी का जोरदार स्वागत किया गया युवाओं में ऊर्जा संचार को लेकर कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार,अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महामंत्री शाखा यादव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान सहित अन्य अतिथियों ने अपना संबोधन दिया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव, संगठन महामंत्री अनिमेष सिंह,प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय,जिला शहर अध्यक्ष आशीष जयसवाल,एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन, उपाध्यक्ष आशीष यादव,उपाध्यक्ष रीता सिन्हा,उपाध्यक्ष प्रभात मिंज,उपाध्यक्ष दिन निराला,उपाध्यक्ष अज़हर हुसैन,महामंत्री अनुराग गुप्ता,अनमोल अग्रवाल,तरुण गोयल,अखलाख खान,प्रितम पंडा,रतन कनहर, सहित सेकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।