♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ शालेय जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता… शालेय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन चरचा में..

अमरजीत सिंह

कोरिया जिले के नगरपालिका शिवपुर-चरचा के हेलीपैड खेल ग्राउंड में शालेय जिला स्तरीय चयन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोरिया जोन के सभी स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया।

आयोजन  के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक जिला खेल अधिकारी मुन्ना कुमार भगत ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता हर वर्ष स्कूल खेल फेडरेशन इंडिया के द्वारा पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जाता है। राज्य में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय चयनित खेल प्रतियोगिता का आयोजन संचनालय द्वारा कराया जाता है। इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कोरिया जोन के 17 से 19 वर्ष तक के स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। श्री भगत ने बताया कि इस बार कोरिया जोन में सूरजपुर जिले को भी शामिल किया गया है। इस जिला स्तरीय खेल में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक टीम कोरबा व एक टीम बालोद भेजी जाएगी। जिसके बाद वो खिलाड़ी राज्य स्तर से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाएंगे। इसी तरह शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सारा के पीटीआई विजय विश्वकर्मा ने आयोजित प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की खेल के प्रति प्रतिभाओं को बढ़ाने व निखारने का कार्य करती है। अपने खेल को जिले में प्रस्तुत कर चयनित होकर राज्य में अपनी प्रतिभा व खेल से जुड़ी अपनी रुचि को सभी के सामने दिखा वह राष्ट्रीय स्तर तक अपनी जगह बनाते हैं। जिससे वह अपने राज्य जिले के साथ-साथ वो अपने मां बाप का नाम रोशन कर अपना भविष्य बनाने मे भूमिका निभाते हैं।

सुविधाओं में कमी खिलाड़ियो में नाराजगी

खेल ग्राउंड में आए हुए खिलाड़ियों को सही ढंग से कोई व्यवस्था ना मिलने पर सभी खिलाड़ी आयोजन समिति से नाराज नजर आए। क्रिकेट खेलने आई शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम सारा छात्रा टीम की कप्तान कुमारी कोमल ने व्यवस्थाओं पर उंगली उठाते हुए कहा कि हम सभी खिलाड़ी सुबह 10:00 बजे से इस खेल ग्राउंड में आए हुए हैं। पूरी दोपहरहर बीतने वाली हैं पर अभी तक यहां दूर-दूर तक पानी पीने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। हमें खुद जाकर चर्चा बस स्टैंड से बोतलों में पानी भरकर लाना पड़ रहा है। और ना ही कोई टेंट की व्यवस्था यहां की गई है जिससे कि आए हुए खिलाड़ी छाया में बैठ सकें। छात्रा कोमल ने खेल आयोजन समिति से गुहार लगाते हुए कहा कि हम हम खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार ना करें क्योंकि हम खिलाड़ी ही अपने जिले वह देश का गौरव आगे बढ़ाते हैं। व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए छात्रा खिलाड़ी कुमारी सुलोचना वह श्यामवती ने बताया कि हम खिलाड़ियों के लिए कोई व्यवस्था ढंग की नहीं है। पानी ही नहीं हम सबके लिए खाने की भी कोई व्यवस्था खेल अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है। इस खेल ग्राउंड में भी जगह-जगह टूटे-फूटे कांच कंकड़ पत्थर बिखरे पड़े हैं जिससे हमें खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुमारी सुलोचना ने कहा के खेल समिति हम खिलाड़ियों को अच्छी व्यवस्था दे ताकि हम अपने खेल को सावधानीपूर्वक खेल सके। इस आयोजन में सहयोगी के रूप में पीटीआई शिव भजन सिंह ,संजीव कुमार ओझा, बिजेंद्र मानिकपुरी, वैजयंतीमाला,जेवियर किस्पोट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close