अब यहां मिलेगा उचित दर पर ब्रांडेड कपड़ा… विधायक विनय ने किया न्यू साहू गारमेंट्स रेडीमेड शॉप का उदघाटन..
अरमान हथगेंन
कोरिया जिले के चिरमिरी शहर स्थित बड़ाबाजार में न्यू साहू गारमेंट्स रेडीमेड की दुकान खुल गई है, अब लोगो को यहां उचित दर में ब्रान्डेड कपड़े मिल पाएंगा।
इसी क्रम में बुधवार को शहर के बड़ाबाजार दुर्गा पंडाल प्रांगण में नवीन प्रतिष्ठान न्यू साहू गारमेंट्स दुकान का शुभारंभ मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के करकमलों द्वारा दुकान का विधिवत रिबन काटकर शुभारंभ किया। लोगों को अब कपड़ो की खरीददारी करने दूरदराज क्षेत्रों की ऒर नही जाना पड़ेगा बल्कि बड़ाबाजार में ही उचित दर पर ब्रान्डेड कपड़े मिल पाएंगे।
इस दौरान दुकान के संचालक श्रवण साहू (बंटू) ने बताया कि ग्राहकों को उचित दाम में वान उसेंन, डिस्कडी, व लेडिंज गारमेंट्स, जेंस गारमेंट्स व बढ़िया क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कपड़ो की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान विनोद जायसवाल, दुर्गा केशरवानी ( अल्लू ), दीपक पटेल, शशिधर जायसवाल, अमित अग्रवाल, किशोर सोनकर, राजेन्द्र बेदी, विक्की जैन, रिंटू जैन, टीटू जैन, शिव सोनकर, चंद्रकांत सोनकर, कृष्णा अग्रवाल, शिवांश जैन, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन मौजूद रहे।