
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने संगठनात्मक कार्य का मनवाया लोहा ….राजनीत में लगातार बढ़ता कद …प्रोटोकाल के तहत राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम की सफलता और युवाओं की फ़ौज उनकी लोकप्रियता को दर्शाता
रायगढ़ ।
बीते दिवस युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव डॉ पलक वर्मा पहुंची थीं। वे यहां युथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम और हमर गोठान हमर अभियान कार्यक्रम में शामिल हुई। उनके शहर पहुंचने से लेकर सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे की संगठनात्मक दक्षता को लेकर राजनीतिक कद बढ़ा है।
प्रोटोकाल के अनुसार डॉ पलक वर्मा का राष्ट्रीय पदाधिकारी के तौर पर अहम है। राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा के आगमन और करीब छ स्थानों पर उनका भव्य स्वागत से लेकर कांग्रेस कार्यालय में पूरे जिले भर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जोड़कर जिस तरह से एक सफल कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया जो उनकी संगठनात्मक कार्यक्षमता का बेहतर प्रदर्शन है। इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे के ऊपर थी राकेश अपने छात्र राजनीतिक जीवन से एक सक्रिय संगठनात्मक भूमिका का बखूबी निर्वहन करते चले आ रहे हैं। यही वजह है की युवा कांग्रेस महासचिव के पद पर चुनाव भी भारी मतों से जीत कर अपनी संगणात्मक पकड़ को साबित किया था। एनएसयूआइ में रहते हुए उन्होंने अपनी संगठन क्षमता का जो परिचय दिया आज उसी पर आगे बढ़ते हुए लगातार अपनी पकड़ मजबूत किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय महासचिव के शहर पहुंचने के बाद से लेकर जितने भी कार्यक्रम में वे शिरकत करी और उनके सभी आयोजन बेहद सफल रहे। संबलपुरी गौठान में महिला समूह की महिलाओं का सम्मान हो या युथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ उनकी संगठन में पकड़ और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।