♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन …..महिला नेत्रियों ने चुनावी घोषणा पत्र की वादाखिलाफी को लेकर …. शराब बंदी रहा मुद्दा …..घेरा भूपेश सरकार को कहा शराबबंदी की जगह शराब घोटाला ….चुनावी रणनीति हुआ हमलावर

रायगढ़।

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रही है राजनीति आरोप प्रत्यारोप जोर पकड़ता जा रहा है। मुख्य ये है की भूपेश बघेल को घेरने भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के सयुक्त तत्वाधान में चुनावी घोषणा पत्र को लेकर शहर के ढिमरा पुर चौक में धरना प्रदर्शन किया गया।

आज भारतीय जनता महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चुनाव पूर्व जहां अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी की घोषणा की वहां शराबबंदी तो दूर की बात अपने करीबियों के साथ मिलकर 2300 करोड़ रुपए का शराब घोटाला को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

शराब घोटाला और भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता महिला मोर्चा और युवा मोर्चा शाम को ढिमरापुर चौक में सांकेतिक चक्का जाम किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों के चर्चे में रहे। उग्र प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठ जाने की वजह से आवागमन कुछ समय के लिए जबरदस्त तरीके से बाधित हुआ। प्रदर्शनकारी महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के द्वारा सरकार की वादाखिलाफी और गंगा जल की कसम खाने का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की गई।


भाजपा जिला महिला प्रभारी मंजू सिंग, प्रदेश उपाध्यक्ः सुषमा खलखो, अध्यक्ष शोभा शर्मा, शीला तिवारी, मंजुलता नायक, आरती सिंह, दुर्गा डॉली देवांगन, पूनम सोलंकी, लक्ष्मी विश्वास, लक्ष्मी वैष्णव, सुशीला चौहान, बेबी ठाकुर, गोपिका गुप्ता, सुजाता बेहरा, रीना महंत् गीता महंट विजय लक्ष्मी चौहान वंदना केशरवानी मीनू सोनी सुशीला आवडे, रीता निषाद, आशिया बनो, चम्पा माली संगीता यादव पिंकी पंडा, ममता जेना, नेहा देवांगन, अंजू श्रीवास्तव, रवि भगत, उमेश अग्रवाल, आशीष ताम्रकार,पवन शर्मा,राजेश बेहरा, शकुंतला राणा, गंगोत्री मानिकपुरी, गंगोत्री साय, सरिता चौहान, प्रवीण द्विवेदी, ओमकार, अंकुर गोरख, कार्तिक साहु, सुरेश गोयल, आकाश मिश्रा, मितेश शर्मा, सतनाम, मेघा जटावर, दीपक दिनकर, सुजाता सांवरिया सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close