
राजस्व पटवारी संघ की बेमियादी हड़ताल अनवरत जारी ….. अध्यक्ष ने कहा भूपेश है तो भरोसा के कहावत हो चरितार्थ …..8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल …
रायगढ़ ।
राजस्व पटवारी संघ का बेमियादी हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश स्तरीय अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से राजस्व संबंधित काम जहां प्रभावित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर हड़ताली पटवारी संघ को दूसरे कर्मचारी संघों का भी समर्थन प्राप्त है।
प्रदेश सत्रीय राजस्व पटवारी संघ प्रदेश स्तर पर हड़ताल पर बैठे हुए हैं और प्रदेश सरकार से अपने मांगों को पूरा करने दबाव बनाने किए अनश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं उन पर कोई दबाव भी काम नहीं कर रहा है। पटवारी संघ की मांगों में प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेट पे 28 सौ की श्रेणी में लाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति और नियमित विभागीय परीक्षा का होना, काम के लिए संसाधन और इंटरनेट भत्ता और महंगाई के अनुसार स्टेशनरी भत्ते की मांग। मुख्य मांगों में अतिरिक्त हल्के के प्रभार पर काम करने का मानदेय की मांग और पटवारी भर्ती परीक्षा योग्यता स्नातक किए जाने की मांग इसके साथ मुख्यालय निवास की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए और अंतिम मुख्य मांग में बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं होने की मांग शामिल है। प्रदेश भर के हजारों पटवारी के हड़ताल पर चले जाने की वजह से राजस्व के कामों में व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। इधर पटवारी संघ का आरोप है की सरकार उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह से निष्ठुर बनी हुई है सरकार की ओट किसी तरह की वार्ता की भी कोई पहल नहीं की गई है इससे संघ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पटवारी संघ की हड़ताल बीते लगभग 20 दिनो से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बेनतीजा है और पटवारी संघ भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं।
इसी दौरान मुख्यमंत्री का लगातार कार्यक्रम भी चल रहा है और इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ प्रवास पर आने वाले हैं। पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप की ओर से मांग की गई है भूपेश बघेल अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान पटवारी संघ की मांगों को पूरा करने घोषणा करे और भूपेश है तो भरोसा है की कहावत को चरितार्थ करें।