
भाजपा नेता विकास केडिया के हनुमान चालीसा की तर्ज पर कांग्रेस का रामायण महोत्सव ….. हनुमान चालीसा का भव्य उद्यापन जल्द …. हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विकास केडिया के नाम …
रायगढ़ ।
भाजपा नेता विकास केडिया विधानसभा रायगढ़ के तमाम मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करवा रहे हैं। पिछले कई महीनों से शहर के शनि मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जिसका आनेवाले दिनों के भव्य उद्यापन होगा। रामायण महोत्सव की तर्ज पर विकास केडिया के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के भव्य आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं।
वैसे हनुमान चालीसा राजनीति का विषय नहीं है लेकिन भाजपा नेता विकास केडिया द्वारा रायगढ़ और आसपास के मंदिरों में मुहिम चलकर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को यह पाठ कराया जा रहा है। शहर और गांवों के मंदिरों में उन्होंने पोस्टर लगाकर आम लोगों से अपील भी किया है और उसका असर भी हुआ है। पूरे रायगढ़ में हनुमान भक्ति की बयार बह रही है। इस मॉडल को भाजपा के अन्य नेता भी दूसरे विधानसभा में शुरू करना चाहते थे यहीं नहीं भाजपा भी इस मॉडल के साथ जनसंपर्क में गति देने पूरे प्रदेश के मंदिरों में यह पाठ शुरू करवाने का प्लान कर लिया है। दरअसल यह जनसंपर्क का बढ़िया तरीका है।
अब सरकार ने भी रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाया है और संभवतः यह मॉडल आगे भी जारी रहेगा। अब इसे चाहे जो भी शुरू करे लेकिन जनसंपर्क के लिए चालीसा पाठ का यह मॉडल विकास केडिया के नाम ही जाना जाएगा क्योंकि इसकी शुरुआत विकास ने ही की। यह अभी भी अनवरत जारी है। जल्द ही यह और दूसरे फॉर्मेट में भी सबके सामने आ सकता है।
विकास केडिया भाजपा में पिछले 20 सालों से सक्रिय हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुई राजनीति भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और वर्तमान में जिला बॉडी में उपाध्यक्ष तक की यात्रा कर हो चुकी है। ऐसे में उनकी रणनीति ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाना और पार्टी से लोगों को जोड़ना है। आज के हालात में जबकि पूरे प्रदेश में भाजपा जद्दोजहद कर रही है तब हनुमान चालीसा के सहारे उन्होंने लोगों को अपने से जोड़ने की शुरुआत की और सफल भी रहे। यही कारण है कि यह तरीका छत्तीसगढ़ में मॉडल बनता जा रहा है। ज्यादातर भाजपा नेता इसे एडॉप्ट कर रहे हैं।