विधायक की पहल से स्थानीय युवाओं को चिरमिरी में ही मिलेगा रोजगार… मनेन्द्रगढ़ विधायक ने एसईसीएल के सीएमडी से मिल की पहल…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल अपनी जनता के प्रति कितने जवाबदेह हैं इसकी बानगी एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब गुरुवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय अग्रवाल ने भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों के साथ मिलकर बिलासपुर में एसईसीएल के सीएमडी श्री पंडा एवं कार्मिक निदेशक आरएस झा से मुलाकात कर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात की। जिसके बाद सीएमडी पंडा ने फौरन ही चिरमिरी क्षेत्र में ओपन कास्ट माइंस में काम कर रही कंपनी को स्थानीय लोगों को काम में अवसर दिए जाने का निर्देश भी जारी कर दिया। जिसके बाद अब इस ओपन कास्ट में शत फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मिलेगा। विधायक की इस पहल से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में काफी हर्ष है।
वहीं विधायक की पहल पर एसईसीएल के कार्मिक निदेशक आरएएस झा ने झगराखांड और चिरमिरी की एसईसीएल सड़कों को 30 सितंबर से चकाचक करने की बात कही। इतना ही नही इन क्षेत्रों की गली-मोहल्ले व वार्डों की सड़कों के लिए भी 6 करोड़ रुपए एसईसीएल देगा।