मनेंद्रगढ़ में जल्द बनेगा 10 करोड़ की लागत से सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल… महानगरों की तर्ज पर होंगी सारी सुविधाएं… विधायक विनय की पहल पर एसईसीएल ने दी स्वीकृति…
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ की जनता को विधायक के रुप में एक डॉक्टर को चुनने का फायदा किस कदर मिल रहा है कि जहाँ क्षेत्र के मरीजो को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की पहल पर रायपुर के निजी चिकित्सालयों में किफायती दर पर इलाज होता है वही गम्भीरवस्था के मरीजो को विधायक निधि व मुख्यमंत्री कोष से भी सहायता विधायक द्वारा निरन्तर की जा रही है।
स्वास्थ्य के प्रति विधायक डॉ. विनय जायसवाल कितने चिंतित रहतें हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को जब उनकी मीटिंग एसईसीएल के सीएमडी और कार्मिक निदेशक से बिलासपुर में हुई तो उन्होंने भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरों के साथ मिल कर मनेंद्रगढ़ में एक मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एसईसीएल के सहयोग से खोले जाने पर जोर दिया। जिसके लिए सीएमडी 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी देने को तैयार हैं।
जिसके बाद कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ को आने वाले समय मे महानगरों की तर्ज पर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मिलना तय है। इस हॉस्पिटल में ट्रॉमा यूनिट, एमआरआई, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट, बच्चो का एनआईसीयू यूनिट, उच्च क्वालिटी की मशीनों से हर प्रकार की जांच के अलावा स्त्री रोग, हार्ट, मेडिशिन के स्पेशलिस्ट की भी सुविधा रहेगी। मनेंद्रगढ़ में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्वीकृति की ख़बर से लोगो मे काफी हर्ष भी है।
चिरमिरी का एसईसीएल का एक हॉस्पिटल मिलेगा जिला प्रशासन को
विधायक डॉ. विनय जायसवाल की पहल पर चिरमिरी के हल्दीबाड़ी, डोमनहिल या गोदरीपारा एसईसीएल के कोई भी एक हॉस्पिटल को सीएमडी ने जिला प्रशासन को देने की स्वीकृति दे दी है। अब विधायक विनय जायसवाल मिले इनमें से एक हॉस्पिटल को डीएमएफ मद से पीपीपी मॉडल के अनुरूप शानदार बनाने की कार्य योजना बना रहे हैं। जिसके बाद इस हॉस्पिटल में यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी सुविधा के साथ जटिल ऑपरेशन किए जाने की सुविधा भी रहेगी।