
प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि गिनाने पहुंचे …. प्रदेश की भूपेश सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप …. पत्रकारों के सवाल पर नहीं दिया कोई सीधा जवाब ….प्रत्याशी चयन को कहा ये … पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर गोल गोल घुमावदार जवाब …चुनाव भी मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे …
रायगढ़ ।
प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे इनके साथ अनुराग सिंहदेव और अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। रायगढ़ प्रवास पर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। और उन्होंने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कह दिया कि जल, जंगल और जमीन वाले इस प्रदेश में लगातार जंगल काटे जा रहे हैं, नदियों से रेत का उत्खनन हो रहा है। उन्होंने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का भी आरोप लगाया।
सबसे पहले मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। किसान गरीब महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे की उपलब्धियों पर भी बात की गई। प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन निवेश में खास बात ये रही कि वे अपनी बात को अपने बेबाक अंदाज में रखा और पत्रकारों के तीखे सवालों के हर जवाब को भी मोदी की हर योजना से जोड़कर दिया। आने वाले चुनाव और प्रत्याशी चयन को लेकर कहा कि जो पार्टी में प्रभाशाली होगा जमीनी पकड़ मजबूत होगी ऐसे ही प्रत्याशी को पार्टी टिकट देगी हालाकि इसका भी जवाब उन्होंने बड़े ही चतुर्यता के साथ प्रजेंट किया। चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा की पार्टी मोदी सरकार की उपलब्धियों और नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लडेगी मुख्यमंत्री के चेहरे और पार्टी में क्या ऐसा कोई नहीं हैं बार बार के इस सवाल का जवाब भी गोल मोल तरीके से मोदी के चेहरे पर ही डाल दिया। भाजपा में गुटबाजी के लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने कहा की पार्टी मोदी जी चेहरे और उनकी उपलब्धि पर चुनाव लडेगी । उनके सरिया क्षेत्र में ही प्रवास के दौरान जब पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत तो करते है लेकिन कार्यक्रम स्थल पर नही जाते हैं तो क्या बिना कार्यकर्ता और उनकी अनदेखी कर के भाजपा चुनाव जीत जायेगी के सवाल पर भी उन्होंने गोलमोल जवाब देकर इस सवाल का भी पटाक्षेप कर दिया। दरअसल उनके प्रवास के दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी में उनकी अनदेखी को लेकर भी शिकायत की गई। लेकिन नितिन नवीन इन सवालों के जवाब से बचते हुए जवाब को स्किप कर गए। देश की महिला पहलवानों को लेकर किए सवाल को भी उन्होंने रटे रटाए अंदाज में सीधे जवाब देने के बजाए खेलमंत्री पर पल्ला झाड़ दिया। गैस सिलेंडर के दाम तीन गुना तक बढ़ जाने पर गरीब उज्जवला योजना के तहत बंटने वाले सिलेंडर की गरीब परिवार कैसे रीफलिंग कराएगा इस सवाल के जवाब को भी सीधे न देकर रिफलिंग कराने की भी उनमें क्षमता आ जायेगी कहकर टाल दिया।
फिलहाल वे केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि को लेकर महा जनसंपर्क अभियान में शामिल होने आए थे वे रायगढ़ के कई स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।