ऋण पुस्तिका चाहिए तो रेट 5 हजार.. फौती चढ़वाना है तो रेट 3 हजार.. फिर क्या…कलेक्टर ने कर दिया पटवारी को सस्पेंड
छग के सूरजपुर जिले की चम्पकनगर पटवारी श्रीमती शशि सिंह सिंह ने ऋण पुस्तिका के लिए कथित 5 हजार और फौजी चढ़ाने के लिए 3 हजार रुपए का रेट फिक्स कर रखा था। पटवारी की मनमानी व अवैध वसूली से खफा चम्पकनगर व परीं के ग्रामीणो ने की शिकायत विधायक से की। जिसके बाद
प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह व इंका नेता सुनील अग्रवाल की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने पटवारी को निलंबित कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने एफिडेविड देकर आरोप सिद्ध किया था । वहीं कलेक्टर की इस कार्यवाही के बाद इस तरह के पटवारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अनेक हल्का क्षेत्र के ग्रामीण भी कई पटवारियों की कलेक्टर के पास सबूत के साथ शिकायत करने वाले हैं।
कलेक्टर की दो टूक
सूरजपुर के युवा कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि राजस्व विभाग या किसी के खिलाफ भी शिकायत सही पाई गई तो बख्शा नही जाएगा।