ऐसा क्या हुआ की ढाई साल की कुपोषित बच्ची आराध्या हो गई स्वस्थ…. सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान जिले में कुपोषण दूर करने का अभिनव पहल…
अनूप बड़ेरिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप कुपोषण की रोकथाम हेतु जिले में माह जुलाई 2019 से जिला कलेक्टर डोमन सिंह मार्गदर्शन एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सीएस सिसोदिया के नेतृत्व में सुराजी कुपोषित कोरिया अभियान का संचालन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप कुपोषण की रोकथाम हेतु जिले में माह जुलाई 2019 से जिला कलेक्टर डोमन सिंह मार्गदर्शन एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सीएस सिसोदिया के नेतृत्व में सुराजी कुपोषित कोरिया अभियान का संचालन किया जा रहा है।
अभियान के आरम्भ में नगरपालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर के वार्ड क्र.12 खुटनपारा निवासी श्रीमती सुनीता पति श्री संतोष की 2.7 वर्षीय पुत्री कु. आराध्या पाल कुपोषण से ग्रसित थी। जिसे अभियान अंतर्गत चिन्हांकित करते हुए योजना का लाभ दिलाया गया।
अभियान के प्रारंभ में बच्ची का वजन, पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उसके अभिभावकों को बच्ची के पोषण स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में उचित परामर्श दिया गया। तत्पश्चात् उसे नियमित रूप से सप्ताह में 02 दिवस प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को आँगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह द्वारा गृहभेट कर अंडा खिलाया गया एवं उसके अभिभावकों को नियमित रूप से बच्ची के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य के उचित देखभाल हेतु परामर्श दिया गया।
आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्ची को कृमिनाशक दवाई के सेवन नियमित रूप से उचित मात्रा में उपरी आहार व स्तनपान के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बच्ची के भोजन में हरी ताजी एवं पोषक तत्वों से युक्त भाजी एवं अन्य खाद्य पदार्थों को शामिल करने की सलाह दी गई। इसके अलावा बच्ची को नियमित रूप से मुनगा भाजी के उपयोग हेतु भी प्रेरित किया गया। गृहभेंट के माध्यम से सुपोषण के 10 कदम, परिवार आधारित पोषण गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप ही 02 माह के कम समय अंतराल में ही बच्ची के पोषण स्तर में सकारात्मक प्रभाव पड़ा और बच्ची कुपोषण मुक्त हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कु. आराध्या पाल का प्रारंभ में वजन लगभग 10 किलो था, जो अब 10 किलो 700 ग्राम हो चुका है।