
कल होगा ईडन मैरिज गार्डन सील,पूर्व अनुमति की वजह नही बढ़ी आज कार्रवाई आगे जिला प्रशासन ने मैरिज गार्डन संचालक पर किया 15 हजार का जुर्माना
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-बीती रात जिला प्रशासन द्वारा तय मापदण्डो के उलंघन को लेकर चक्रधरनगर थाना क्षेत्र स्थित ईडन मैरिज गार्डन में प्रभारी तहसीलदार व चक्रधर नगर थाना प्रभारी द्वारा दबिश दी गयी थी। जिसमे नियमो के उल्लंघन की जानकारी को सही
75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। गया था।जहां आज मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की जानी थी। परंतु आज भी विवाह का आयोजन होने जिसकी अनुमति पूर्व में ही आयोजनकर्ताओं द्वारा पूर्व में ही लिए जाने की वजह से मैरिज गार्डन के सील किये जाने की कार्रवाई नही हो सकी। वही आज मैरिज गार्डन संचालक के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा 15 हजार का जुर्माना किया गया है।वही कल ईडन मैरिज गार्डन को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया जाएगा।जिसके उपरांत वहां बहरहाल कोई वैवाहिक आयोजन नही हो सकेगा।
क्या था मामला
बताना लाजमी होगा कि कल चक्रधर नगर स्थित ईडन मैरिज गार्डन आयोजित विवाह समारोह में कोविड नियमो को देखते हुए जहां जिला प्रशासन द्वारा 50 लोगो की अनुमति दी गयी थी। परंतु प्रशानिक दबिश में अधिकारियों को वहां 200 अतिथि विवाह समारोह का लुत्फ उठाते मिले थे। जिस पर प्रशासनिक टीम द्वारा जुर्माना लगाया गया था।
वही आज मैरिज गार्डन के सील की कार्रवाई पूर्व अनुमति की वजह से पूरी तो नही हो सकी। परन्तु आज मैरिज गार्डन संचालक पर 15 हजार जुर्माने की कार्रवाई की गई।
क्या प्रशासनिक दबिश का रुख सभी थाना क्षेत्रों में होगा?
विदित हो कि लंबे समय से लॉक डाउन होने उपरांत मिली छूट व लम्बे समय से वीरान पड़े वैवाहिक स्थलों में शादी की शहनाईयां गूंज रही है। जहाँ चक्रधरनगर क्षेत्र के मैरिज गार्डन में प्रशानिक टीम द्वारा कार्रवाई कर यह तो स्पष्ट कर दिया गया कि नियम कायदों को ताक पर रख वैवाहिक आयोजन करने वालो की खैर नही।बहरहाल अब उम्मीद है कि जिला प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी अन्य थाना क्षेत्रों में नियमो को ताक पर रखने वाले आयोजनकर्ताओ पर जारी रहेगी। जिससे कि पूर्व की तरह लोगो को कोविड की भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े।
वर्सन
पूर्व में ली गयी अनुमति की वजह से आज ईडन मैरिज गार्डन सील करने की कार्रवाई नही की जा सकी। वही मैरिज गार्डन संचालक पर 15 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई है।इसके साथ ही कल से वहां कोई वैवाहिक आयोजन नही होंगे।साथ ही मैरिज गार्डन सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
विक्रांत राठौर
नयाब तहसीलदार
वर्सन
कल के आयोजन में नियमो के उल्लंघन करने पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।कल सील की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनवकांत सिंह
थाना प्रभारी चक्रधरनगर