विधायक कमरों की पहल से रमेश व कमल के चेहरों पर आई मुस्कान.. 2 साल से बिस्तर पर था कमल.. विधायक ने रायपुर में कराया इलाज..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों के प्रयासों से दो चेहरों के साथ उनके परिजनों के मुख पर भी आज मुस्कान है। दरअसल बुलाकीटोला निवासी रमेश सिंह जो पथरी बीमारी से ग्रसित थे। दर्द से बेहाल रमेश को जब कहीं मदद नही मिली तो स्थानीय विधायक ने इसकी जानकारी मिलते ही अपने मद से रायपुर के वी केयर हॉस्पिटल में भर्ती करा उसका ऑपरेशन करा दिया।

वहीं बैकुंठपुर निवासी छाया साउंड के संचालक कमलनारायण 2 साल पहले एक्सीडेंट की वजह से बिस्तर पर ही थे। इलाज में उनके परिवार की पूरी जमा पूंजी खत्म हो गयी। पैरों से चलने में लाचार कमलनारायण को पैर का ऑपरेशन हेतु सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने अपने मद से वी केयर हास्पिटल में भर्ती करा उनका भी सफल ऑपरेशन कराया। आज रविवार को विधायक गुलाब कमरों ने हास्पिटल जाकर दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंच गए। दोनों मरीजो ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
जल्द ही दोनों बेहतर इलाज के बाद अपने परिवार के साथ हँसी-खुशी पहले की भांति नजर आयेंगे।