♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह के जूता मारने वाले बयान का बैंक कर्मियों ने निंदा कर… किया विरोध… छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन..

 

अनूप बड़ेरिया
ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सदस्यों ने गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को एक ज्ञापन सौंपकर विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा बैंक कर्मियों के साथ अभद्र एवं अमर्यादित भाषा में धमकी देने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन में एसोसिएशन के महासचिव केएम शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस एक मर्यादित एवं अनुशासित पार्टी रही है। विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सार्वजनिक मंच से बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध हिंसक एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया जो उन्हें संवेदनशील जननेता होने की बजाय  असामाजिक एवं क्षेत्रीय गुंडा निरूपित करता है। हमारा ग्रामीण बैंक परिवार उसका पूरी तरह प्रतिकार करता है।
ज्ञापन में बताया गया कि बैंकों का संचालन सरकार के द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार किया जाता है। ना की किसी एक जनप्रतिनिधि के मनमाने वक्तव्य से। इन परिस्थितियों में सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा दिया गया यह हिंसक बयान बैंकिंग व्यवस्था को ध्वस्त करने के साथ-साथ सरकार के संविधान पर भी कुठाराघात प्रतीत होता है।
बृहस्पति सिंह सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते सरकार के अंग भी हैं अगर वह सही में किसानों की पीड़ा दूर करना चाहते हैं तो व्यक्तिगत तौर पर बैंक कर्मचारियों से परिस्थितियों को लेकर चर्चा करना उचित समझते ना कि सार्वजनिक मंच पर खड़े होकर अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक रूप से अपमानित कर जूता मारने का जैसे हिंसक शब्दों का प्रयोग करते ।
 केएस शुक्ला ने ज्ञापन में आगे बताया कि सरकार द्वारा अल्पकालीन ऋण माफी 2018 के तहत ग्रामीण बैंकों में अभी तक नियमित खातों से लगभग 76% में 20% ऋण माफी की राशि खातों में जमा हुई है। ऐसी स्थिति में किसानों को ऋण मुक्त प्रमाण पत्र  बैंक द्वारा जारी करना संभव नहीं है। एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि विधायक बृहस्पति सिंह को ना तो शासन के निर्देश जानकारी है ना ही उन्हें बैंकिंग कोई जानकारी है। परंतु उनके इस प्रदेश कृत्य से प्रदेश भर में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है साथ ही कभी भी स्थानीय स्तर पर जन सैलाब भड़का कर बैंक के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है,  जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विधायक बृहस्पति सिंह की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संरक्षक एसएन पांडे, अध्यक्ष बीएस बघेल, महासचिव केएम शुक्ला अखिलेश राजवाडे, सहित अनेक बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close