5 साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार का प्रयास… 12 घण्टे में ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
ध्रुव द्विवेदी मनेन्द्रगढ़
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा में एक 5 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 354,354क,354(ख),452,पास्को एक्ट 8,एस टी एस सी एक्ट 3 (1)(w) के तहत कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम घुटरा निवासी एक ग्रामीण ने थाना में मनेन्द्रगढ़ आ कर बताया कि बीते 12 सितंबर को उनकी 5 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान उसकी मां समूह में पैसा जमा करने गई थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाला ओम प्रकाश जायसवाल नामक युवक उनके घर में घुस आया और बद नियति से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा ।इस बीच अचानक उनकी पत्नी घर पहुंच गई ।इस देखकर आरोपी वहां से भाग निकला ।इस बात की जानकारी मिलने पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की।
थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने तत्काल इस मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। इधर पकड़े जाने के भय से आरोपी फरार होने की तैयारी कर रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी धर दबोचा। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है ।वहीं पीड़िता व आरोपी का मुलाहिजा कराया गया है।