♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर में 14 जुलाई से सावन के पावन मौके पर वृहद स्तर पर ॐ नमः शिवाय का होगा जाप ….31 हजार रुद्राक्ष से बनेगा पार्थिव शिव लिंग बांटे जाएंगे भक्तों में ….कार्यक्रम के संयोजक विकास केडिया ने किया अपील और कहा …अभिमंत्रित रुद्राक्ष

 

रायगढ़। शहर में पहली बार अखंड ॐ नमः शिवाय जाप का आयोजन होने जा रहा है । कार्यक्रम का आयोजन धर्म रक्षा समिति और संस्था हिंद सेवक के तत्वाधान में विकास केडिया के संयोजन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के सह संयोजक सीवी शर्मा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप मोड़क, सुरेंद्र पांडेय, पंकज कंकरवाल सहित उनकी पूरी टीम पूरी तन्मयता के साथ जुड़ी हुई है।


शहर के समलाई मंदिर प्रांगण में 14 जुलाई से सवा महीने चलने वाले इस अखंड “ॐ नमः शिवाय” के जाप के दौरान नेपाल से आए 31 हजार रुद्राक्ष से पार्थिव शिवलिंग बनेगा। और समापन दिवस पर श्रद्धालुओ को यह अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किया जाएगा।
आज इस आशय को लेकर होटल आशीर्वाद में समिति के द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई। ॐ नमः शिवाय के जाप की शुरुवात के पूर्व ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए स्मलाई मंदिर परिसर पहुंचेगी।
समिति द्वारा बताया गया की जाप में शामिल होने के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा ताकि समापन दिवस पर उन्हें अभिमंत्रित जाप प्रदाय किया जा सके। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के संयोजक विकास केडिया ने बताया की रुद्राक्ष सवा लाख ॐ नमः शिवाय के जाप से अभिमंत्रित हो जाता है। और डेढ़ महीने तक चलने वाली जाप के दौरान 51 लाख से अधिक बार जाप होने की संभावना है। ऐसे में इस अभिमंत्रित रुद्राक्ष बहुउपयोगी हो जायेगी।
जाप के दौरान और भी दूसरे धार्मिक आयोजन होते रहेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में सावन सोमवार को बाबा धाम में जलाभिषेक भी किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान विकास केडिया, सी वी शर्मा,दिलीप मोड़क, पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल, सुरेंद्र पांडेय सहित उनके अन्य साथी मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में बताया गया की बाहर से पांडियो और स्थानीय पंडितों की उपस्थिति में विधिवत वैदिक रूप जलाभिषेक कर 14 जुलाई से अखंड “ॐ नमः शिवाय” महामंत्र का जाप पूरे शास्त्रीय विधि विधान से शुरू किया जायेगा जो 24 घंटे अनवरत सवा महीने तक जारी रहेगा। अनवरत चलने वाले इस जाप से पार्थिव शिवलिंग निर्माण में उपयोग में लाए गए 31 हजार रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जायेगा, जिसे समापन दिवस पर सभी श्रद्धालुओं को वितरित कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया ने कहा की पूरे रायगढ़ शहर के हिंदू भाई बहनों और शिवभक्तों से आग्रह है की जाप कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें और सावन महीने के मौके पर अपने आराध्य देव शिव जी को प्रसन्न करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close