♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जियो खुलकर, नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में नशे के खिलाफ महत्वपूर्ण पहल

दक्षिणापथ, दुर्ग। अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रखर पाण्डे के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग रोहित कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चलाये जा रहे जियो खुलकर, नशा मुक्ति अभियान के तहत 10 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपक नगर में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


यह अभियान दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में नशे के खिलाफ संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 7 जुलाई को तितुरडीह से हुई थी। इस अभियान में दुर्ग पुलिस के साथ साथ समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठन जैसे कल्याणी संस्था, ब्रह्माकुमारीज, गायत्री परिवार, जनसुनवाई फाउंडेशन जैसी संस्था जुड़ी हुई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपक नगर में पढऩे वाले अधिकांश बच्चे ऐसे क्षेत्र से आते है जहां नशे का प्रकोप सर्वाधिक है, ऐसे में यह आवश्यक था कि बच्चों को ना केवल नशे के खिलाफ जागरूक किया जाए अपितु उन्हें नशे से दूर रहना क्यों आवश्यक है यह भी बताया जाए। वहां उपस्थित बच्चों के द्वारा भी नशे के खिलाफ अपनी बात रखी गयी। जब बच्चों से यह पूछा गया कि यहां कितने बच्चे ऐसे है, जिनके परिवार के सदस्य नशा आदि करते है तो लगभग 80 प्रतिशत बच्चें ऐसे निकले जिनके घर का कोई ना कोई सदस्य नशे से जकड़ा हुआ है, ऐसी परिस्थितियों में उनको इस अभियान के माध्यम से नशा मुक्ति की ओर कैसे ले जाया जाए यह बताया गया।


बच्चों को नशे के सामाजिक, शारारिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। जियो खुलकर अभियान के तहत निर्मित हेल्पलाइन नं. 7879343606 को बच्चों से साझा किया गया। एवं नशा मुक्ति हेतु ऑफिस परिसर में स्थापित परामर्श केंद्र के बारे में जानकारी दी गयी। वर्तमान में बच्चों के बीच तेजी से फैल रहे वीडियो गेम पब्जी से दूर रहने हेतु कहा गया एवम इसके कुप्रभावों के बारे में बताया गया। अंत मे बच्चों के द्वारा यह शपथ ली गयी कि वे नशे से दूर रहेंगे एवं अपने रिश्तेदारों के साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र साहू, शिक्षा विभाग की उपसंचालक श्रीमती नेल्सन, कल्याणी संस्था से अजय कल्याणी, ब्रह्मकुमारीज से रमेश रॉय, आनन्द मार्ग से श्री आचार्य, जनसुनवाई फाउंडेशन से संजय मिश्रा एवं सोनल सिंह उपस्थित थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close