
400 किसानों को फ्री सैम्पल धान बीज का वितरण:: पायोनियर कम्पनी::
पायोनियर कम्पनी द्वारा 400 किसानो को फ़्री सैम्पल धान बीज वितरण किया गया।
विगत कुछ दिनो में पायोनियर ने कोरोना के कठिन समय में किसानो के साथ खड़ा होकर सहयोग करते लगभग 400 किसानो को 27P37 फ़्री सैम्पल वितरण किया ,यह बीज किसानो के गादर चंवर ज़मीन के लिए बहुत ही अधिक पैदावार वाली क़िस्म है।
इसे पाकर किसानो ने यह माना की वास्तव में पायोनीयर हमेशा किसान के हित के लिए क्षेत्र में काम करता है।