
भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड और एसबीआई का जानकारी में हिलाहवाला ….. कांग्रेस ने एसबीआई केवड़ाबाड़ी के सामने लगाया टेंट और किया एसबीआई के खिलाफ प्रदर्शन ….
रायगढ़। देश में इन दिनों भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड खूब सुर्खियों में है। देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा इस चुनावी बॉन्ड की गोपनीयता पर सवाल उठा दिया तो देश में हलचल मच गई। अब एसबीआई ने हलफनामा देकर इतना समय मांगा है जिससे देश में सियासी भूचाल आ गया है। पूरे देश भर में अब एसबीआई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
रायगढ़ में भी कांग्रेस द्वारा आज केवड़ा बाड़ी एसबीआई के सामने धरना प्रदर्शन किया। और इस बॉन्ड को लेकर एसबीआई और भाजपा के दबाव के आगे नतमस्तक होती एसबीआई को जमकर अपने अपने तरीके से खरी खोटी सुनाया। कांग्रेस के केवड़ा बाड़ी एसबीआई के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया। महिला नेत्रियों ने भी इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सभी भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया।
इलेक्टोरल बॉन्ड को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर रायगढ़ में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को सार्वजनिक नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए देश की जनता के साथ धोखा करना बताया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी तय समय तक सुप्रीम कोर्ट में नहीं दिए जाने और समय मांगने के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा केवड़ा बाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन किया।