♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डेंगू को लेकर नर्सिंग की छात्राएं पहुंची यहां और बताया कारण और उपाय …. इस तरह किया गया जागरूक …. कलेक्टर के निर्देश पर हो रहा अमल 

 

 

रायगढ़। इन दिनों डेंगू कई जिलों में फैला हुआ है रायगढ़ में भी डेंगू को लेकर दहशत मची हुई है। इसमें समूचा प्रशासनिक अमला बेहद ही गंभीरता के साथ जमीन पर काम कर रहा है।   जिले पैर पसारते डेंगू बीमारी से बचने ठोस कदम उठाया गया है । जिसका नतीजा है की स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मोहल्ले मोहल्ले घर घर पहुंचकर न सिर्फ डेंगू के लक्षण वाली जगह का जायजा ले रहे हैं साथ ही डेंगू पनपने का कारण बता कर जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा बीएससी नर्सिंग की छात्राओं द्वारा लेबर कालोनी, जूटमिल, झोपड़ीपारा, गाँधी नगर में लोगो के घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के उपाय बताएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें समझाईश देते हुए कहा कि स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जागरूक रहे तभी बढ़ते डेंगू के वायरल बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने घरो के कूलर,गमलों को चेक किए और रूके पानी को हटाने के लिए साफ -सफाई का ध्यान रखने की बात कही। डेंगू बुखार के क्लीनिकल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तरह की निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में रेफरल अस्पतालों में रैपिड रिस्पॅान्ंस टीम सतत् सक्रिय हैं।


जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा बताया गया कि गाइडलाइन्स के अनुसार फॉगिंग तथा टेमीफॉस का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। नगरीय निकायों में फॉगिंग का पर्यवेक्षण कराया जा रहा है। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के घरो के आसपास एक्टिव सर्विलेंस करायी जा रही है। जागरूकता अभियान से ही सकारात्मक परिवर्तन कर स्वास्थ्य व्यवहारों को प्रोत्साहित कर जनसामान्य को डेंगू से बचाया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close