
ग्रामीण अंचलों में आयोजन से छुपी हुई प्रतिभा आती है सामने ::आशा महेश साहू
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से दावेदारी कर रहीं जनपद उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री आशा महेश साहू ग्रामीण अंचलों में लगातार अपनी पकड़ मजबूत करते नजर आ रहीं हैं। इसी दौरान कबड्डी प्रतियोगिता छिंदीया में समापन के दौरान मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजन से स्थानीय युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपना हुनरों को साबित करने का मौका मिलता है। उल्लेखनीय है कि
लगातार 10 वर्षों से छिंदीया के बाजार पारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अपने खेलों का प्रदर्शन करते हुए कटोरा व पचिरा की टीम ने जगह बनाई। पचिरा की टीम ने शानदार अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 अंकों के साथ कटोरा टीम को पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया।
प्रथम पुरस्कार 7100/- नगद व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार ₹3100/-नगद व ट्राफी व व्यक्तिगत पुरुस्कार से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। उक्त कार्यक्रम में हेमलता सिंह, महेश साहू, जयराम कुशवाहा, आयोजन समिति के सदस्य व काफ़ी संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे।