
कोतरा रोड और कोतवाली थाने के बीच अपराधिक तत्वों ने दिया आगजनी की घटना को अंजाम …..नहीं है पुलिस का खौफ ….आईजी मुख्यालय बनने के बाद भी अपराधिक तत्वों पर अंकुश नहीं ….घूम रहे बेखौफ
रायगढ़
कोतरा रोड दशरथ पान सामने मंदिर के पीछे स्थित एक छोपड़ी नुमा कमरे में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया। क्षेत्र में असमाजिक अपराधिक तत्वों का बोल बाला बना हुआ है। यहां तक कि रायगढ़ को आई जी मुख्यालय बनाए जाने के बाद भी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के मामले सर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे अपराधिक तत्वों में पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है यही वजह है कि बीते रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के पीछे एक झोपड़ी नुमा कमरा स्थित है। बताया जा रहा है की इस जगह पर मंदिर का पुजारी रात में सोया करता था इसे इन दिनो राजीव युवा मितान क्लब के ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार समय पर लोगों ने आगजनी की घटना को नहीं देखा होता तो यह विकराल रूप धारण कर लेता और इसकी वजह से कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी।
बताया जा रहा है कि राजीव युवा मितान क्लब में आग गुट बाजी का परिणाम है । खास बात ये है कि घटना स्थल कोतवाली और कोतरा रोड थाने के बीच स्थित है और अपराधिक तत्वों में इस बात का भी जरा सा खौफ नहीं है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी के पूछे उन्हीं असामाजिक तत्वों हाथ है जिनकी वजह से क्षेत्र में आए दिन घटनाएं कारित होते रहती हैं। आगजनी के बाद क्षेत्र आसपास के लोगों में दहशत भी व्याप्त है। बताया जा रहा है की यह सब उन्ही असामाजिक तत्वों का काम है जिनके खिलाफ पूर्व में भी मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन इन असामाजिक तत्वों के द्वारा उल्टा शिकायतकर्ताओं को ही फंसा दिया था इन पर पुलिसिया कार्रवाई न होने से इन असामाजिक अपराधिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है और यह आगजनी भी उसी से प्रेरित है।
आईजी मुख्यालय बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इस तरह के असामाजिक अपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सकेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार जिले सीनियर पुलिस अधीक्षक रात में हुए आगजनी की घटना के बाद सख्त तेवर दिखाए है और घटना के बाद रात को ही मामले की जानकारी लेने कोतवाली भी पहुंच गए थे। अब देखना है कि शहर में खुलेआम घूम रहे अपराधिक असमाजिक तत्वों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।