
आप का मास्टर स्ट्रोक..बैकुंठपुर से डॉक्टर पर लगाया दांव…ओजस्वी वक्ता व ऊर्जावान युवा आकाश जायसवाल प्रत्याशी..
अनूप बडेरिया
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के पार्टी अध्यक्ष कमल होपेंदी के अनुशंसा पर आम आदमी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है, जिसमें से बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 3 के लिए डॉक्टर आकाश जायसवाल पार्टी प्रत्याशी होंगे।
बैकुंठपुर विधानसभा के पटना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया निवासी डॉक्टर आकाश जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पटना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। उसके बाद उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए उन्होंने अंबिकापुर और रायपुर का रुख किया और दंत चिकित्सा में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की। गृह क्षेत्र से सैकड़ो किलोमीटर दूर रहने के बावजूद उनका जुड़ाव क्षेत्रीय लोगों से बना रहा। अक्सर क्षेत्रीय निवासी स्वास्थ्यगत कारणों से जब भी रायपुर जाते थे, डॉक्टर आकाश जायसवाल द्वारा हर संभव उनकी मदद राजधानी में की जाती रही है। जो कि आज भी अनवरत जारी है। शिक्षक पिता एवं चार भाइयों में सबसे छोटे आकाश जायसवाल का रुझान विगत कुछ वर्षों से राजनीति में हुआ और राजधानी में अनुभवी शीर्ष नेताओं के सानिध्य में उन्होंने राजनीति की शुरुआत की। वर्तमान में आम आदमी पार्टी की रीति नीति और पार्टी के जन सरोकार की नीतियों से प्रभावित होकर इन्होंने विगत वर्ष पार्टी को ज्वाइन किया,तब से लेकर वर्तमान दिवस तक लगातार बैकुंठपुर विधानसभा में ये जनसंपर्क में सक्रिय रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी ने इन्हें बैकुंठपुर विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया।
“जो कहा सो किया” इसी बात को लेकर जनता के समक्ष जाएंगे- डॉक्टर आकाश जायसवाल
बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद डॉक्टर आकाश जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने अस्तित्व में आने के बाद जनता के समक्ष जो भी वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया। यही कारण है कि बुद्धिजीवी वर्ग से अटी पड़ी देश की राजधानी दिल्ली ने तीन बार और पंजाब में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराया। दिल्ली में जनता ने पार्टी को तीन बार भारी बहुमत प्रदान किया क्योंकि पार्टी ने जनता से जो कहा सो किया। इसी से प्रभावित होकर पंजाब की जनता ने और दिल्ली एमसीडी चुनाव ने पार्टी को पूर्ण बहुमत प्रदान किया। और इसी परंपरा को आगे ले जाते हुए हमने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वायदे किए हैं, यदि जनता हमें मौका देती है तो शत प्रतिशत उन वादों पर खरा उतरना हमारी दृढ़ प्रतिज्ञा है।