
आप से भूपेश की दावेदारी …भाजपा और कांग्रेस के बीच माहौल में बहने को बेताब ….. लल्लू सिंह दमदार बनकर उभर रहे .. आप से जिले के फाउंडर कार्यकर्ताओं में रहे भूपेश ठाकुर की दावेदारी से बढ़ा आपसी सियासी पारा …आप का मास्टर स्ट्रोक अभी अंधेरे में
रायगढ़ । रायगढ़ आप के शुरूवाती दिनों के संघर्ष के साथी कहे जाने वाले भूपेश ठाकुर अब आप से प्रत्याशी के लिए दावेदारी कर रहे हैं। रायगढ़ में आम आदमी पार्टी को निःस्वार्थ सेवा देने वाले और संघर्ष के दिनों के साथी आप के फाउंडर कार्यकर्ता भूपेश ठाकुर की दावेदारी कहां तक है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो पाएगा। भूपेश ठाकुर आप के पुराने कर्मठ कार्यकर्ता हैं और अब चुनावी दौड़ में शामिल होने का इरादा रखते हैं।
प्रदेश में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के बीच बुलक जाने की जुगत में लगी हुई है। प्रदेश सहित क्षेत्र आम आदमी लगातार अपना पैर जमाने में जुटी हुई है। पिछली 2018 विधान सभा चुनाव के बाद रायगढ़ में आम आदमी पार्टी को आगे ले जाने जिला अध्यक्ष भरत दुबे लगातार जुटे हुए है। आम आदमी का दामन उस समय थामा जब उन्होंने लगातार निर्दलीय चुनाव लड़कर देखा किंतु जीत हासिल नहीं हो पाई तब आप का दामन थाम लिया और पार्टी को आगे बढ़ाने पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं और इस उम्मीद में है जिसे वे निर्दलीय के तौर पर हासिल करने की जोर आजमाइश किया किंतु सफल नहीं हो पाए। और आज भरत इसी उम्मीद में हैं की पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाएगी।
रायगढ़ में सबसे पहले जब आप ने कदम रखा था आप को स्थापित करने में कइयों का योगदान रहा उनमें से एक भूपेश ठाकुर भी हैं जिनके अवदानो को भुलाया भी नहीं जा सकता है। हालाकि ये पार्टी के मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं देते हैं पर अंदर से आप के बड़े कद्रदानों में से एक माने जाते हैं। अचानक से भूपेंद्र सिंह ठाकुर प्रत्याशी बनने उतारू हो गए हैं और जगह – जगह अपनी आप से दावेदारी की बात कर रहे हैं। ऐसे समय में जब रायगढ़ से आम आदमी पार्टी से लल्लू सिंह की जबरदस्त धमक बनी हुई है । लल्लू सिंह की आप में एंट्री के बाद से आप का भावी प्रत्याशी माना जाने लगा क्षेत्र में उनकी राजनीतिक और समाजिक मजबूत पकड़ है और उनकी आप से बड़ी दावेदारी की चर्चाओं का बाजार गर्म है और लल्लू सिंह लगातार जनता के बीच पहुंचकर आप के लिए काम करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच भूपेंद्र सिंह ठाकुर को भी विधायकी का कीड़ा काट लिया है और बड़े जोर शोर से दावेदारी की ऐलान करते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी से यूं तो कई दावेदार सामने आ रहे हैं। कुछ तो सिर्फ विधायकी का सपना पाले आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। कुछ ने आम आदमी पार्टी का सिर्फ बैक सपोर्ट के रूप में काम किया लेकिन कभी पार्टी के मेन स्ट्रीम में कभी दिखाई नहीं दिए। लेकिन अब आप की बयार में बहने को वे भी लालायित दिखाई दे रहे हैं। अब तक की स्थिति में आप से कौन होगा दावेदार यह पूरी तरह से अंधेरे में है।
भाजपा में ओपी चौधरी के नाम का ऐलान के बाद राजनीतिक बाजार में जबरदस्त उछाल आया अब निगाहें कांग्रेस प्रत्याशी पर सबकी टिकी हुई है। रायगढ़ आप से कई दावेदार हैं लेकिन पार्टी किसके नाम पर मुहर लगाकर रखी है यह बंद लिफाफे में कैद है। पार्टी की एक लिस्ट जारी हो गई दूसरी लिस्ट का बड़ी बेसब्री से आप को इंतजार है। जिसकी भी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है।