निदान की टीम का पूरे छग में करें गठन-गृहमंत्री
निदान को आबकारी, मंत्री व सीएम के साथ मिल नशे के खिलाफ रणनीति बनाने को कहा होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने
निदान की टीम की मुलाकात गृहमंत्री के साथ
न्यूज-11 से होम मिनिस्टर की खास बातचीत
कोरिया में नशा मुक्ति पर बेहतरीन कार्य कर रही निदान
जिस तरह नशा मुक्ति वह नशे के सौदागरों के खिलाफ कोरिया जिले में निदान की टीम काफी शानदार कार्य कर रही है तो मैं चाहूंगा कि निदान अपनी टीम का विस्तार कर पूरे छत्तीसगढ़ में इसका गठन करें उक्ताशय के विचार छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने न्यूज़-11 के डायरेक्टर संजय अग्रवाल से खास बातचीत में कहा।
उन्होंने कहा कि आज पूरे छग में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मुहिम के अंतर्गत ही यह प्रावधान रखा गया है कि जिस थानांतर्गत नशीले पदार्थों की बिक्री की जानकारी आएगी, सबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही कर एसपी को नोटिस जारी किया जाएगा।

होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिस तरह निदान की टीम ने कोरिया जिले में विशेष रणनीति बना कर 3-3 नशे के सौदागरों को पकड़वाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि निदान की टीम को अब आबकारी विभाग के अधिकारियों, आबकारी मंत्री, मंत्रिमंडल व सीएम के साथ विशेष बैठक कर इसी तरह की रणनीति पूरे छग के लिए तैयार करने की बात भी कही।
गृहमंत्री ने नशा मुक्ति अभियान में कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के सहयोग पर उनकी तारीफ भी की व कहा कि पुलिस महकमे को इस सम्बंध में और कड़ाई करने को कहा जाएगा। इस दौरान निदान टीम के मनोज गुप्ता और कमलेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।