
पलटीबाज नेता::एक दिन में ही गोंगपा से मोहभंग.. कहा 4 पीढ़ियों से हैं कांग्रेसी..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पूर्व नेताओं के दल बदलने के किस्से आम हो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे पलटीबाज और दलबदलू नेता होते हैं जिनके आगे गिरगिट के भी रंग फीके पड़ जाते हैं। कुछ इसी प्रकार बाइट 25 अक्टूबर को पटना 84 क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता मोहम्मद अफरोज उर्फ राजा ने दो कांग्रेस से नेताओं सागर शर्मा और अरविंद सिंह के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन की थी। जिसकी फोटो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह कमरों ने सोशल मीडिया में डालकर उन्हें बधाई दी थी। इसके 24 घंटे बाद ही 26 अक्टूबर को नेता मोहम्मद अफरोज उर्फ राजा राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर मीडिया को बताते हैं कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जबरन उन्हें गोंडवाना के कागज पकड़ा कर फोटो खींच सोशल मीडिया में डाल दिया। उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन नहीं की है। मोहम्मद अफरोज ने बताया कि उनका परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेंगे।