♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चुनावी टाइम::पुलिस की बड़ी कार्रवाई..252 पेटी बीयर..263 पेटी व्हिसकी..31लाख से ज्यादा..जब्त..ट्रक से हो रहा था परिवहन..

अनूप बड़ेरिया
MCB पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की शराब जब्त की है। यह एफएसटी / एसएसटी खडगवां पुलिस एवं आबकारी पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है की पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा रेंज के द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षको को चुनाव आचार संहिता के दौरान थाना क्षेत्रों में सघन जांच हेतु बेरियर लगाकर अवैध गांजा, शराब, एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेंकिंग कर विधिवत कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था। जिस संबध मे पुलिस अधीक्षक एमसीबी  सिद्धार्थ तिवारी के आदेशित करने पर व अति० पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना खड़गवां क्षेत्र के बेरियरो मे एफएसटी/एसएसटी टीम का बल लगा है। जो आज दिनांक 26.10.2023 को वाहनो की जांच के दौरान जरौधा बेरियर में वाहन क. CG10 BN 5974 एफएसटी/एसएसटी टीम के द्वारा रोककर चेक करने पर ट्रक में शराब मिला जिसे गाड़ी के मूल दस्तावेज एवं गाड़ी में लोड शराब के बारे मे चालक से पूछताछ करने पर वाहन कमांक CG10BN5974 के चालक रामऔतार ध्रुव आत्मज हीराराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष सा. देवकिरारी बिलासपुर  का रहने वाला बताया। जिससे शराब का दस्तावेज चेक करने पर पाया गया कि वाहन चालक द्वारा वाहन को छत्तीसगढ बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर, रामानुजनगर मे जाना था, जो निर्धारित मार्ग से न आकर रतनपुर, मरवाही तरफ से जरौधा बेरियर आया। जिससे आबकारी विभाग को सूचना दिया गया जो सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा के द्वारा मौके मे उपस्थित होकर जप्ती कार्यवाही कर जांच की जा रही है जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG10 BN 5974 के चालक रामऔतार ध्रुव आत्मज हीराराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष सा. देवकिरारी के कब्जे से ट्रक से 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की कीमत 31,28,520/- रु का शराब जप्त किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका मिंज, थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता, सहायक उप निरी. सुखलाल खलखो एफएसटी टीम के राम कुमार लकड़ा एवं एसएसटी टीम के विजय कुमार, प्र.आर. 82 भगत सिह, एवं आबकारी विभाग के सहायक जिला अधिकारी शशिकला पैकरा एवं उनकी टीम उपस्थित थी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close