♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार, फेडरेशन ने दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

 

रायगढ़:- घरघोड़ा में पदस्थ महिला ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मोर भन्ज मरावी नामक व्यक्ति द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर आज जिला फेडरेशन रायगढ़ ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव ने बताया कि,कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी घरघोड़ा में पदस्थ सीमा खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जो कि,प्रधानमंत्री सम्मान निधि कक्ष की प्रभारी हैं के साथ दिनांक 2 फरवरी 2023 को लगभग दोपहर 12 बजे कृषक मोर भंज मरावी के द्वारा कार्यालय में आकर अभद्र व अपमानजनक व्यवहार किया गया। शासकीय कार्य कर रही सीमा खान को धमकाते हुए कृषक मोर भंज मरावी ने कहा कि,”तुम मेरा काम नहीं कर रही हो, कई दिन से आ रहा हूं” ऐसा कहते हुए उसके द्वारा टेबल में मुक्का मारा गया और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया गया। उक्त किसान शासकीय कार्य कर रही महिला कर्मचारी के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने लगा,दारू पिया हुआ था वह शासकीय कार्य में व्यवधान करने लगा,जिसे देखकर सहकर्मी संतोष पैकरा द्वारा समझा-बुझाकर उसे बाहर किया गया। जाते-जाते भी वह अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहा था, इससे सीमा खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को गहरा आघात लगा और वह मानसिक प्रताड़ना की शिकार हो गई। सीमा खान द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना भी दी गई । उपसंचालक कृषि के बाहर रहने के कारण दिनांक 3 फरवरी 23 को इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी के साथ-साथ उप संचालक कृषि से भी की गई है। महिला ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने कड़ी निंदा की है तथा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए डीएसपी रायगढ़ श्री वेनेडिक्स मिंज से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक ने कहा कि कृषि विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का काम ऑनलाइन होता है। कभी सर्वर की समस्या, कभी पी, एफ, एम, एस ,की समस्या, कभी ई, के, वाय , सी, नही होना ,जो कि कृषक को लोक सेवा केंद्र से स्वयं कराना होता है, कभी आधार सीडिंग का नही होना जो कि कृषक / खाताधारक के आवेदन पर बैंक द्वारा किया जाता है, और कभी किसान का मोबाइल नंबर आधार में जुड़ा नहीं होना, किसान का मोबाइल का गुम हो जाना, ऐसे कई समस्या है जिसका कृषि विभाग के ” प्रधानमंत्री सम्मान निधि ” कक्ष प्रभारी का कोई नाता नहीं है, लेकिन इसका खामियाजा कक्ष प्रभारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को भुगतना पड़ता है और गाली गलौज की स्थिति निर्मित हो रही है। ज्ञापन सौंपते समय फेडरेशन रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि, शराब पीकर दुर्व्यवहार करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि,जिले के कर्मचारी स्वयं को असुरक्षित ना समझे एवं निर्बाध रूप से अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर सकें। पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी रायगढ़ को ज्ञापन सौपते समय पीड़ित महिला कर्मचारी सीमा खान, जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव, प्रवक्ता आशीष रंगारी,सहसंयोजक रवि गुप्ता तथा वेद प्रकाश अजगले, सुशील चौरसिया व दीपक पटेल उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close