पुलिस विभाग एवं शुभचिंतकों ने दी पूर्वा को बधाई
* पूर्वा श्रीवास्तव ने राजधानी रायपुर में विगत 13 जुलाई को आयोजित छत्तीसगढ़ की शान राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग में जीता प्रथम पुरस्कार। राइजिंग स्टार मेगा सिंगिंग भिलाई में एक साथ जून 2019 में गाने में तीन पुरस्कार जीता। राजधानी रायपुर में आयोजित बॉलीवुड गाने की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की शान 2019 शहीदी स्मारक स्थल रायपुर में 15 से 25 वर्ग आयु में जिसके ऑडिशन में 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें पूर्वा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले पूर्वा श्रीवास्तव ने दुर्ग आईडल गायन प्रतियोगिता 2016 व 2017 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था सन 2018 में आप की आवाज बॉलीवुड गायन प्रतियोगिता रायपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था रायपुर में ही आयोजित चित्रांश सुर संग्राम गायन प्रतियोगिता में भी पुरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था राज्यपाल के एडीसी आईपीएस भोजराम पटेल द्वारा समय-समय पर पूर्वा को प्रोत्साहित किया जाता है जून माह में पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पांडे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री लखन पाटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा उड़ान मोटिवेशन सेमिनार भिलाई में भी पूर्वा को काफी प्रोत्साहित किया गया था पूर्वा वर्तमान में श्री संकरा विद्यालय सेक्टर 10 भिलाई कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है स्कूल की प्राचार्य वीएस कल्पना द्वारा भी समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है उनके पिता यशवंत श्रीवास्तव थाना दुर्ग सिटी कोतवाली में पदस्थ हैं टीआई श्री सुरेश ध्रुव द्वारा भी काफी प्रोत्साहित किया गया है । छत्तीसगढ़ मंच एवम द रेन ड्राप संस्था व उनके रिश्तेदारों शुभचिंतकों एवं क्षेत्रवासियों तथा दुर्ग थाना स्टाफ द्वारा बधाई दी गई है।