चरचा में अब सड़क किनारे नही लगेगी मटन दुकान… श्रीराम सेना ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन… सीएमओ ने शीघ्र ही दुकानों को व्यवस्थित करने का दिया आश्वासन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा नगरपालिका के चरचा शहर में सड़क किनारे बिक रहे मांस-मटन के खिलाफ श्रीराम सेना ने अब मोर्चा खोल दिया है। इन दुकानों को शहर के अंदर से हटाकर अन्यत्र एक जगह व्यवस्थित करने के लिए श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को श्रीराम सेना के सदस्यों ने शिवपुर चरचा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।

श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया कि खुले में मांस-मटन विक्रय करने से स्कूली मासूम बच्चों एवं महिलाओं की मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं मांस-मटन के अवशेष सड़क किनारे फेंक देने से वहां गन्दगी तो होती है साथ ही आवारा कुत्तों के जमावड़े से किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता।
श्रीराम सेना के ज्ञापन पर सीएमओ राकेश शर्मा ने मटन की दुकानों को शीघ्र के शहर के बीचों-बीच से हटा कर अन्यत्र एक जगह सुव्यवस्थित ढंग से शिफ्ट करने की बात कही।
इस दौरान मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह छोटू, शेखर सिंह, राजेश सिंह, अरुण जायसवाल, संतोष शर्मा, अभिजीत सिंह, पीयूष राजवाड़े, रोशन ओझा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।