सामूहिक प्रयास से ही मिलेगी कुपोषण से निज़ात – विधायक डॉ. विनय….. एकीकृत शहरी विकास बाल विकास परियोजना कार्यालय के नवीन भवन का हुआ शुभारंभ..
अनूप बड़ेरिया
शहर के गोदरीपारा में एकीकृत शहरी बाल विकास परियोजना का कार्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में मनेंद्रगढ़ विधानसभा विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के.डमरू रेड्डी, नगर निगम के सभापति कीर्तिवासो रावल, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत चयनित कुपोषित बच्चों को सुपोषित टोकरी का वितरण करने के साथ सुपोषित जागरूकता रथ को विधायक डॉ. विनय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक डॉ. विनय ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से निज़ात दिलाया जा सकता है, कुपोषण खत्म करने के लिए छग सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से क्षेत्र के विकास में कई योजनाएं इससे जुड़ेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि शिवान्स जैन,ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस बबिता सिंह,कंचन जायसवाल, बिन्दु दास, रजनी प्रजापति, शांति, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान, उपस्थित रहे।