
शंकर अग्रवाल हवा का रुख बदलने की कोशिश में …. सत्ता पक्ष के विधायक के खिलाफ सीधी लड़ाई ….. ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थक डटे शहर में स्वयं संभाला मोर्चा … लगातार जनता के बीच पहुंच कर बना रहे माहौल, दिग्गज चेहरे प्रकाश, ओपी, गोपिका से कैसे निपटेंगे
शमशाद अहमद
रायगढ़ । निर्दलीय प्रत्याशी शंकर अग्रवाल ताबड़ तोड़ मेहनत कर हवाओं का रुख बदलने की कोशिश में लगे हैं कांग्रेस के प्रकाश नायक , भाजपा के ओपी चौधरी के अलावा भाजपा से बागी हुई गोपिका गुप्ता जैसे दिग्गज चेहरे मैदान में हैं इन चेहरों के अलावा आम आदमी पार्टी से गोपाल भी मैदान में है। इन सबके बीच अगर शंकर अग्रवाल की चर्चा हो रही है तो कुछ तो है जिसकी वजह से गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों और चाय की चुस्कियों के बीच शंकर अग्रवाल का नाम लिया जा रहा है।
एक ऐसे चौथे प्रत्याशी हैं जिन्होंने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से लोगों के बीच रहे और उनके साथ काम किया है। उन्हे उम्मीद है की ग्रामीण जनता उन्हें अवश्य इसका प्रतिसाद देगी।
कांग्रेस से टिकिट मिलने की आस लिए शंकर अग्रवाल पिछले काफी समय से जुटे थे टिकिट न मिलने पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में कूद गए हैं। उनके समर्थक उन्हे प्रकाश नायक के विकल्प के रूप में देख रहे है समर्थकों का मानना है की शंकर अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्र से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। शहर की गलियों में स्वयं शकर अग्रवाल खाक छान रहे हैं लगातार लोगों से मिलना जुलना कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हुए हैं।
शंकर अग्रवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार चल पड़ा है हर जगह चुनावी माहौल को लेकर चर्चाएं चल रही है रायगढ़ विधान सभा की बात होने पर शंकर अग्रवाल की बात न हो तो भी बेमानी है लोग इन्हें लेकर बड़ी उत्सुकता और बैचेनी भरे लहजे में सवाल करते हैं और बड़ी उत्सुकता भरे अंदाज में सवाल का जवाब सुनकर अपने विचार भी रख रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा यह भी है कि शंकर अग्रवाल शहर से दो पार्टी के दिग्गज चेहरे प्रकाश नायक और ओपी चौधरी के बीच किस तरह स्वयं को स्थापित करेंगे और किस तरह से जनता को अपने पक्ष में कर पाएंगे। उनकी लड़ाई अगर देखा जाए तो सीधे सत्ता पक्ष के सीटिंग एमएलए प्रकाश नायक से है। ग्रामीण क्षेत्रों में उनके समर्थक प्रकाश नायक के विकल्प के तौर पर देख भी रहे हैं।
बताते चले की निर्दलीय उम्मीदवार में गोपिका गुप्ता भी एक शसक्त उम्मीदवार के तौर पर देखी जा रही हैं। गोपिका गुप्ता अपनी पूरी ऊर्जा के साथ जुटी हुई हैं । इनका भी अपना एक स्थान रखती है ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी अलग पहचान है।
ग्रामीण क्षेत्र में शंकर अग्रवाल के अलावा गोपिका गुप्ता के भी समर्थक हैं। शहर में भी गोपिका के साथ शंकर के पक्ष में अंदर खाने से काम हो रहा है लोग शंकर अग्रवाल के पक्ष में माहौल बनाने कई चेहरे जुटे हुए तो कुछ गोपिका को लेकर घर घर पहुंच रहे हैं। शंकर अग्रवाल पदयात्रा के साथ पर्सनली लोगों से मिलकर स्वयं को प्रकाश का विकल्प शो कर रहे हैं। इसका फायदा उन्हे कितना मिलता है यह आने वाले समय में पता लगेगा।