
कांग्रेस के एक उम्मीदवार के खिलाफ भाजपा के 3 प्रत्याशी…राहुल गांधी से मोदी डरते हैं..हर सभा में 50 बार नाम लेते है..छग में 5 राज्यो में बन रही कांग्रेस की सरकार::मल्लिकार्जुन खरगे..कोरिया पहुंचे..शैलजा व दीपक बैज भी…वीडियो
अनूप बड़ेरिया
छग विधानसभा चुनाव में कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चरचा हेलीपैड मैदान में लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे ने कहा की कांग्रेस के एक कैंडिडेट के खिलाफ भाजपा ने 3 कैंडिडेट खड़े किया है। ED.. इनकम टैक्स, और CBI…कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की नरेंद्र मोदी.. राहुल गांधी व कांग्रेस से इतना डरते हैं की हर सभा में 50 बार नाम लेते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे है..राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ा…उन्होंने कहा की छग सहित अभी पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने छग के भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भरोसे की सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताने को कहा।

इस दौरान छग प्रभारी शैलजा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चंदन यादव, भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों, बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व अशोक श्रीवास्तव, नजीर अजहर,योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, अजय सिंह, अनिल जायसवाल, बृजवासी तिवारी, कलावती मरकाम, लालमुनि यादव, भूपेंद्र यादव, अजीत लकड़ा, रजनीश पांडेय, राजेश शर्मा, राजू केशरवानी,शैलेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मुख्तार अहमद सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
वीडियो:;