♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर में युवा कांग्रेस और महिलाओं की टीम के साथ निकली सुषमा नायक, शहर भ्रमण कर मांगा जनसमर्थन ……..पत्नी जो पति परमेश्वर के लिए कर रही सुबह से रात तक हाड़तोड़ मेहनत … आम जन मानस का समर्थन मिटाता थकान..इसी बहाने युवा कांग्रेस का शक्ती प्रदर्शन .

 

 

मतदान के 3 दिन पहले युवा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

सुषमा प्रकाश नायक के नेतृत्व में निकली विशाल पदयात्रा

रायगढ़।
थकान को मुस्कुराहट ने जैसे लील लिया हो, ललाट पर तिलक, चेहरे पर तेज़, जो भी मिल रहा सभी से आशीर्वाद मांगती रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की पत्नी सुषमा नायक। बीते 15 दिनों से उन्होंने पति के पक्ष में प्रचार का बीड़ा उठाया है। विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँव-मुहल्ले की अलग से उन्होंने पदयात्रा की है। उन्होंने अपनी यात्रा को जन आशीर्वाद यात्रा का नाम दिया है। सुबह से देर रात तक पृथक रूप से अथक वह अपने परमेश्वर के लिए आशीर्वाद जुटा रहीं हैं। प्रदेश में एक पत्नी का अपने प्रत्याशी पति के लिए ऐसी जीवटता शायद ही कहीं देखने मिले।


मंगलवार की शाम युवा कांग्रेस ने पदयात्रा निकली जिसे उन्होंने ऐतिहासिक करार दिया। शहर की मुख्य सड़कों से होती यह यात्रा देखते ही बन रही थी। ऊंचे-ऊंचे कांग्रेस के कम-से-कम 200 झंडे, युवा कांग्रेसियों की भीड़ के साथ अन्य लोग जिनका नेतृत्व सुषमा प्रकाश नायक कर रहीं थी। गाजे-बाजे के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से कांग्रेस और प्रकाश नायक की जयघोष सुदूर तक सुनाई दे रही थी।

पदयात्रा इतनी विशाल रही कि हर कोई बाहर निकलने को मजबूर हुआ। जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। सुषमा नायक लोगों का अभिवादन कर आशीर्वाद मांग रही थीं। सुषमा की ऊर्जा और परिश्रम की दाद युवा कांग्रेसी भी दे रहे थे। लगातार नारेबाजी उनकी शक्ति बढ़ा रही थी। जानने -पहचानने वाले अपनी गाड़ी सड़क किनारे लगाकर उनके पास जाकर उनकी हौसला आफजाई कर रहे थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close