बैकुंठपुर में 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त…अविभाजित कोरिया में भाजपा ने की 3-0 से फतह.. भैयालाल की बंपर जीत..डिप्टी सीएम TS 94 मतों से हारे..सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ..
अनूप बड़ेरिया
17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद पूरे राज्य में रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार में आम से लेकर खास तक टकटकी नजर लगाए हुए थे। अभिभाजित कोरिया जिले में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के भैयालाल राजवाड़े, भरतपुर सोनहत से श्रीमती रेणुका सिंह और मनेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल ने शानदार जीत दर्ज की है। वही अंबिकापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम Ts सिंहदेव रिकाउंटिंग के बाद 94 मतों से हार गए हैं। सरगुजा संभाग में पूरी की पूरी 14 सीट जीतकर भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है।
बैकुंठपुर में 3 दिसम्बर को परिणाम आया और शुरू से बढ़त बनाए हुए भाजपा प्रत्याशी श्री भैया लाल राजवाड़े को कुल 66 हजार 866 मत मिले औऱ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव से 25 हजार 413 मतों से जीत हासिल की।
बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमाए थे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को कुल मत 41 हजार 453 मिले। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश कुमार को 1 हजार 872 मत मिले तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दुर्गेश साहू को 472 मत मिले। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी मेजर प्रसाद यादव को 1 हजार 426 मत प्राप्त हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सोमार साय को 746 मत मिले, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो को 23 हजार 288 मत मिले, तो निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन साहू को 649 मत प्राप्त हुए तो नोटा पर 1 हजार 934 मतदाताओं ने बटन दबाया। इस तरह ईवीएम व पोस्टल बैलेट से 1 लाख 38 हजार 706 मतदाताओं ने मतदान किए थे।
रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर में मतगणना सुबह निर्धारित समय 8 बजे प्रारम्भ हुआ था। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। 17 राउंड में हुए मतगणना में शुरू से भइया लाल राजवाड़े बढ़त बनाए हुए थे।
वर्ष 2018 के आंकड़े
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। भाजपा के भइया लाल राजवाड़े को 43 हजार 546 मत प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को 48 हजार मत प्राप्त हुआ था। इस तरह 5 हजार 339 मत से जीत हासिल की थी, वहीं नोटा में 2 हजार 630 मत पड़े थे।
बता दें 17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा में हुए मतदान में 81.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। 228 मतदान केन्द्रों में कुल 1लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किए थे।
5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
बैकुंठपुर विधानसभा में 5 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हुआ है।
क्या है जमानत जब्त ?
जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। उदहारण के लिए अगर किसी सीट पर 1 लाख वोट पड़े हैं और वहां 5 उम्मीदवारों को 16,666 से कम वोट मिले हैं, तो उन सभी की जमानत जब्त कर ली जाएगी।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विजयी प्रत्याशी श्री भइया लाल राजवाड़े को जीत की बधाई दिए।
इसके पहले आरओ श्रीमती अंकिता सोम ने जीत हासिल किए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भइया लाल राजवाड़े को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त
श्री लंगेह ने भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षको का भी आभार व्यक्त किए, जिनके मार्गदर्शन, सुझाव पर जिले में शान्ति पूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में मदद मिली ।
श्री लंगेह ने कहा कि विगत 3-4 माह से निर्वाचन कार्य में पूरे सरकारी अमले लगे हुए थे। लोकतन्त्र के इस महापर्व में उन्होंने एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नन्दिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, आरओ श्रीमती अंकिता सोम सहित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, मतगणना अधिकारियों, आब्जर्वर, नोडल अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अमले, सुरक्षा जवान, मीडिया प्रतिनिधियों व जिलेवासियों का इस कार्य में भरपूर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किए।