
भीषण गर्मी में विधायक गांव-गांव..डगर-डगर…लगा चौपाल ग्रामीणों की समस्याओं को कर रहे दूर…
अनूप बड़ेरिया
एक तरफ जहां 44 डिग्री के तापमान में अधिकांश जनप्रतिनिधि वातानुकूलित कमरों या गाड़ी से निकलने की हिम्मत नही कर पा रहे तो वही दूसरी तरफ भरतपुर – सोनहत के विधायक गुलाब कमरों भीषण गर्मी के बावजूद लगातार ग्रामीण अंचल का दौरा कर जन चौपाल लगा कर लोगो की समस्याओं को दूर कर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विधायक गुलाब कमरो वनाँचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड में अपने चार दिवसीय दौरे कार्यक्रम दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतो व ग्रामों क्रमशः मसर्रा, नौगई, ठीसकोली, बहरासी, लाखनटोला, मोहनटोला, नगरी, रामगढ़, सगरा, तोजा, तिलौली, जनकपुर, देवगढ़, शेरी, मंन्नोढ़, मलकडोल, फुलझर,एवं घघरा में करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर जनसंपर्क व जन चौपाल में ग्रामीणजनों से रूबरू हुए।

विधायक गुलाब कमरो ने इस दौरान सरकार के संकल्प को दोहराते बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अतः समाज का हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी रख इसका लाभ उठाकर जन कल्याणकारी योजनाओं में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसानो के हितो के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं, पुल -पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था,पर्यटन व संस्कृति पर कार्य हो रहे हैं।