टाटा नाला में लगी आग को तत्काल बुझाए .. मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने एसईसीएल के महाप्रबंधक को लिखा पत्र..
27 July 2019
टाटा नाला में लगी आग को तत्काल बुझाए ..
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने एसईसीएल के महाप्रबंधक को लिखा पत्र..
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शनिवार को एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत कुरासिया व बड़ाबाजार के बीच टाटा नाला में लगी भीषण आग को बुझाने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक बबन सिंह को पत्र लिखकर तत्काल आग को बुझाने को कहा है।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बताया कि बड़ा बाजार के नागरिकों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि कुरासिया व बड़ा बाजार के बीच टाटा नाला में विगत 10 माह से आग लगी है, जो कि अब खतरनाक स्थिति धारण करती जा रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है। जहाँ कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त जगह को तत्काल प्रबंध कर आग बुझाने की व्यवस्था करें अन्यथा होने वाली समस्त जनधन के नुकसान की भरपाई कंपनी प्रबंधन की होगी।
वही महाप्रबंधक बबन सिंह ने भी जल्द उचित कार्यवाही कर आग पर काबू पाने की बात कही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे