
साहब समझने की कोशिश करें …. बरमकेला – कटंगपाली सड़क पर चलना हुआ दुभर …. डस्ट से जनता है परेशान धूल से सन जाते हैं कपड़े ….स्कूली छात्रों का भी मुश्किल हुआ आना जाना …भाजपा नेता मनीष नायक ने की ये मांग ….पढ़े पूरी खबर
बरमकेला-कटंगपाली निर्माणाधीन सड़क में नियमित पानी का छिड़काव करें: मनीष नायक
बरमकेला। बरमकेला से कटंगपाली तक हो रहे सड़क निर्माण में पानी छिड़काव नहीं होने से धूल का गुब्बार उड़ रहा है। जिससे प्रतिदिन विखं मुख्यालय बरमकेला आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को धूल से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर स्कूली छात्र स्कूल पहुंचते तक पूरी तरह धूल में सनकर पढ़ने के लायक नहीं रहते हैं। जनता को हो रही परेशानी के से अनुविभागीय अधिकारी पी डब्ल्यू डी को अवगत करने फ़ोन लगाने पर विग्नेश कुमार फोन रिसीव नहीं करते हैं। यदि उच्च अधिकारी सड़क निर्माण में उड़ रहे धूल से आम जनता को हो रही तकलीफ को ध्यान रखते हुए नियमित पानी का छिड़काव करें अन्यथा मजबूर होकर निर्माण रोक पानी का छिड़काव कराने की बात भाजपा नेता पार्षद मनीष नायक ने की है।